नई दिल्ली/नोएडा:10 जून से लापता सौरव तोमर के मामले की जांच के बाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल सौरव को हनी ट्रैप में फंसा कर हापुड़ बुलाया और उसकी हत्या कर दी. उसके शव को गढ़मुक्तेश्वर नहर में फेंक दिया गया था.
दो की तलाश जारी
पुलिस की जांच में हत्या की वजह जेल में बंद बदमाश की पत्नी से अवैध संबंध बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो की तलाश अभी जारी है. पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन और एक महिन्द्रा पिकअप गाड़ी बरामद की गई है.
गढ़मुक्तेश्वर नहर में डाला शव
पुलिस ने रमेश कुमार, मैसी उर्फ महेश, प्रीति उर्फ राधिका और निशा उर्फ अफसाना को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि इन लोगों ने रिंकू और राजेन्द्र के साथ मिल कर सौरव को हनी ट्रैप में फंसा कर हापुड़ बुलाया. जहां कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को अपनी गाड़ी में रखकर गढ़मुक्तेश्वर नहर में डाल दिया.
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी, घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी बरामद की है. जबकि रिंकू और राजेन्द्र के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मृतक की कार को लावारिस हालत में छोड़ा
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सौरभ की हत्या जेल में बंद रिंकू की पत्नी से अवैध संबंध बनाने के कारण की गई थी. सौरभ तोमर के अवैध संबंध निशा उर्फ अफसाना से थे.
निशा का पति रिंकू उर्फ रंजीत मुजफ्फरनगर जेल में बंद था. जेल से छूटने पर रिंकू ने ही अपने भाई रमेश की पत्नी प्रीति को राधिका बनाकर सौरभ तोमर से मोबाइल पर बातचीत शुरू कराई.
योजना के अनुसार प्रीति ने प्रेम प्रसंग में फंसाकर 26 जून को सौरभ को मिलने के लिए ग्राम लोधीपुर थाना गढ़ जिला हापुड़ में बुलाया था. सौरभ के आने पर उसकी कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. मृतक की कार को लावारिस हालत में एनटीपीसी के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे.