ETV Bharat / city

ग्रे. नोएडा: एक्सपो मार्ट में साड्डा पिंड की धूम, पंजाबी कल्चर की चमक

लोगों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र साड्डा पिंड रहा.

sadda pind
एक्सपो मार्ट में साड्डा पिंड
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा एक्सपो में पर्यटन एक्सपो का आज समापन हुआ. 3 दिवसीय इस एक्सपो में भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी प्रतिनिधिमंडल आए हुए थे. भारत के कई राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने अलग-अलग स्टॉल लगाए हुए थे.

एक्सपो मार्ट में साड्डा पिंड

लोगों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र साड्डा पिंड रहा. साड्डा पिंड ने पंजाब की संस्कृति और मिट्टी की खुशबू को लगातार बरकरार रखा है. साड्डा पिंड ने 40 साल के पंजाब की संस्कृति को बचा कर रखा है. साड्डा पिंड पर मक्की की रोटी और सरसों का साग का अलग ही स्वाद है.

भारत की संस्कृति एक्सपो मार्ट में देखने को मिली. कई राज्यों से आए अलग-अलग स्टाल, लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा एक्सपो में पर्यटन एक्सपो का आज समापन हुआ. 3 दिवसीय इस एक्सपो में भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी प्रतिनिधिमंडल आए हुए थे. भारत के कई राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने अलग-अलग स्टॉल लगाए हुए थे.

एक्सपो मार्ट में साड्डा पिंड

लोगों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र साड्डा पिंड रहा. साड्डा पिंड ने पंजाब की संस्कृति और मिट्टी की खुशबू को लगातार बरकरार रखा है. साड्डा पिंड ने 40 साल के पंजाब की संस्कृति को बचा कर रखा है. साड्डा पिंड पर मक्की की रोटी और सरसों का साग का अलग ही स्वाद है.

भारत की संस्कृति एक्सपो मार्ट में देखने को मिली. कई राज्यों से आए अलग-अलग स्टाल, लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे.

Intro:साड्डा पिंड बना लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र

साड्डा पिंड पर मिलता है पंजाबी संस्कृति और पंजाब की मिट्टी की खुश्बू

पंजाब में कईं एकड़ में बना साड्डा पिंडBody:ग्रेटर नोएडा में एक्सपोर्ट के अंदर पर्यटन एक्सप्रो का आज समापन हुआ ।3 दिवसीय इस एक्सपो में भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी प्रतिनिधिमंडल आए हुए थे । भारत के कई राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने अलग-अलग स्टॉल लगाए हुए थे। लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र साड्डा पिंड लोगों के लिए रहा ।साड्डा पिंड ने पंजाब की संस्कृति और मिट्टी की खुशबू को लगातार बरकरार रखा हुआ है। साड्डा पिंड 40 साल के पंजाब की संस्कृति को बचा कर रखा है। साड्डा पिंड पर मक्की की रोटी और सरसों का साग का अलग ही स्वाद है।Conclusion:भारत की संस्कृति को एक्सपो मार्ट में देखने को मिला।कई राज्यो से आये अलग अलग स्टाल लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रहे ।तीन दिवसीय एक्सपो में सबसे ज्यादा धूम साड्डा पिंड के स्टाल ने मचाई।
Last Updated : Jan 10, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.