नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर थाना सेक्टर-39 हाजीपुर-अंडरपास सर्विस रोड पर पुलिस और वांछित आरोपी के साथ मुठभेड़ हो गई. ये मुठभेड़ तब हुई जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर इस संदिग्ध को रुकने का इशारा किया. बदमाश रुकने के बजाय भागने लगा. साथ ही इसने भागते समय पुलिस पर फायरिंग भी की. इसके बाद पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में इसके पैर में गोली लग गई और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जांच में सामने आया है कि बदमाश थाना सेक्टर 39 का वांछित आरोपी है. साथ ही इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. इसके पास से पुलिस ने एक चोरी की बाइक, एक तमंचा सहित कुछ जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं.
यूं घोषित हुआ था इनामी बदमाश
दअरसल बीते 20 जून 2019 को पीड़ित हिमांशु तोमर निवासी ग्राम हिलवाडी थाना बडौत जिला बागपत ने नोएडा के थाना सेक्टर-39 में अपने भाई सौरभ तोमर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. गुमशुदगी की जांच के दौरान व पीड़ित हिमांशू तोमर की तहरीर के आधार पर 28 जून 2019 को थाना सेक्टर 39 में मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद जांच में कई आरोपियों के नाम सामने आए. वहीं उनमें से एक आरोपी रंजीत वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने 27 नवंबर को 25 हजार का इनाम घोषित किया था. एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने इस मामले की जानकारी दी.