नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने एक शातिर फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पर करीब 1 दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस को इस आरोपी की तलाश काफी समय से थी. वहीं इसका एक साथी जो इसकी गैंग से जुड़ा हुआ है, वो अभी फरार चल रहा है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
कौन हुआ गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बहलोलपुर सर्विस रोड से एफएनजी रोड से एक शातिर ईनामी अपराधी राजेश उर्फ भेडा को गिरफ्तार किया है. जिसका एक साथी शादाब उर्फ सद्दाम मौके से फरार हो गया. पकड़ा गया बदमाश लूट चोरी समेत कई मामलों में वांछित है.
पुलिस का कहना
थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजेश काफी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी, जिसकी गिरफ्तारी के बाद पूरी हुई. वहीं फरार इसके साथी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.