ETV Bharat / city

खराब खाने की शिकायत पर रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने मार दिया चाकू - नोएडा में कर्मचारी ने चाकू मारा

बीते 30 अप्रैल को नोएडा सेक्टर के रेस्टोरेंट "द फूड विला व चाय सुट्टा" पर खाने को लेकर हुए मारपीट में रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने खाना खाने आए दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कहासुनी में रेस्टोरेंट कर्मचारी ने युवकों को चाकू मार किया घायल
कहासुनी में रेस्टोरेंट कर्मचारी ने युवकों को चाकू मार किया घायल
author img

By

Published : May 2, 2022, 7:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : सेक्टर 15 नोएडा स्थित "द फूड विला व चाय सुट्टा" पर 30 अप्रैल को खाने को लेकर हुए मारपीट में रेस्टोरेंट के दो संचालक और एक कर्मचारी ने खाना खाने आए दो युवकों रोहित और विशाल को चाकू मार दिया, जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.


दरअसल, बीते 30 अप्रैल की देर रात नोएडा के सेक्टर 15 के रेस्टोरेंट "द फूड विला व चाय सुट्टा" में खाने के लिए, जहां उन्होंने ऑर्डर किया, लेकिन पेय पदार्थ खराब होने के चलते उन्होंने रेस्टोरेंट चालक से शिकायत की. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और झगड़ा होने लगा. इतनी देर में रेस्टोरेंट संचालक व "द फूड विला व चाय सुट्टा" के एक कर्मचारी ने रोहित और विशाल पर हमला कर दिया, जिसमें विशाल के चेस्ट पर और रोहित के पीठ पर चाकू लगा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. दो रेस्टोरेंट चालक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

कहासुनी में रेस्टोरेंट कर्मचारी ने युवकों को चाकू मार किया घायल

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को थाना फेस एक क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 15 स्थित "द फूड विला व चाय सुट्टा" नाम के रेस्टॉरेंट पर शैलेंद्र और उनके साथी गए थे, तथा वहां उन्होंने कोल्ड कॉफी और शेक का ऑर्डर किया, जिसको पीने पर वह खराब निकला. इसकी शिकायत करने पर रेस्टोरेंट मालिक से उनकी कहासुनी हो गयी. इसी बीच रेस्टोरेंट के अन्य कर्मचारियों ने भी उनके साथ अभद्रता और मारपीट की. इस सम्बंध में पीड़ित शैलेंद्र द्वारा थाना फेस वन में दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में FIR पंजीकृत की जा चुकी है तथा घटना से सम्बंधित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

कहासुनी में रेस्टोरेंट कर्मचारी ने युवकों को चाकू मार किया घायल
कहासुनी में रेस्टोरेंट कर्मचारी ने युवकों को चाकू मार किया घायल

नई दिल्ली/नोएडा : सेक्टर 15 नोएडा स्थित "द फूड विला व चाय सुट्टा" पर 30 अप्रैल को खाने को लेकर हुए मारपीट में रेस्टोरेंट के दो संचालक और एक कर्मचारी ने खाना खाने आए दो युवकों रोहित और विशाल को चाकू मार दिया, जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.


दरअसल, बीते 30 अप्रैल की देर रात नोएडा के सेक्टर 15 के रेस्टोरेंट "द फूड विला व चाय सुट्टा" में खाने के लिए, जहां उन्होंने ऑर्डर किया, लेकिन पेय पदार्थ खराब होने के चलते उन्होंने रेस्टोरेंट चालक से शिकायत की. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और झगड़ा होने लगा. इतनी देर में रेस्टोरेंट संचालक व "द फूड विला व चाय सुट्टा" के एक कर्मचारी ने रोहित और विशाल पर हमला कर दिया, जिसमें विशाल के चेस्ट पर और रोहित के पीठ पर चाकू लगा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. दो रेस्टोरेंट चालक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

कहासुनी में रेस्टोरेंट कर्मचारी ने युवकों को चाकू मार किया घायल

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को थाना फेस एक क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 15 स्थित "द फूड विला व चाय सुट्टा" नाम के रेस्टॉरेंट पर शैलेंद्र और उनके साथी गए थे, तथा वहां उन्होंने कोल्ड कॉफी और शेक का ऑर्डर किया, जिसको पीने पर वह खराब निकला. इसकी शिकायत करने पर रेस्टोरेंट मालिक से उनकी कहासुनी हो गयी. इसी बीच रेस्टोरेंट के अन्य कर्मचारियों ने भी उनके साथ अभद्रता और मारपीट की. इस सम्बंध में पीड़ित शैलेंद्र द्वारा थाना फेस वन में दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में FIR पंजीकृत की जा चुकी है तथा घटना से सम्बंधित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

कहासुनी में रेस्टोरेंट कर्मचारी ने युवकों को चाकू मार किया घायल
कहासुनी में रेस्टोरेंट कर्मचारी ने युवकों को चाकू मार किया घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.