ETV Bharat / city

जिनके हाथ में है सोसायटी की सुरक्षा वही कर रहे गुंडागर्दी, परेशान परिवारों ने किया प्रदर्शन

एरोस सम्पूर्णम निवासी दिनेश कौशिक ने बताया कि सोसायटी के गार्ड्स सिक्योरिटी देने की जगह गुंडागर्दी करते हैं. गार्ड्स का रवैया बिल्कुल सही नहीं है. महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं.

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 11:48 PM IST

विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली /नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 में स्थित एरोस सम्पूर्णम सोसायटी के मार्केटिंग ऑफिस में सैकड़ों खरीदारों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. वहां के रेजिडेंट्स ने पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया है. सैकड़ों खरीदारों ने सीनियर प्रॉजेक्ट मैनेजर संजय माथुर को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की.

सोसायटी के लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए

संजय माथुर का 'खेल'
रेज़िडेंट एस.पी. भट्ट ने बताया कि एरोस सम्पूर्णम में मेंटिनेंस, लिफ्ट, सिक्योरिटी और पानी की बहुत समस्याएं होने लगी हैं. लगातार शिकायत करने पर कोई समाधान नहीं हुआ. मेंटिनेंस के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है और ये सारा काम प्रॉजेक्ट इंजीनियर संजय माथुर के इशारों पर हो रहा है.

eros sampoornam  greater noida news  buyers protest  greater noida  gautambuddha nagar  ncr  eros  protest  women security  sampurnam society  flat buyers  ngt
एरोस ग्रुप

सिक्योरिटी वाले करते हैं 'गुंडागर्दी'
एरोस सम्पूर्णम निवासी दिनेश कौशिक ने बताया कि सोसायटी के गार्ड्स सिक्योरिटी देने की जगह गुंडागर्दी करते हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि यहां गार्ड्स की वजह से महिलाएं भी असुरक्षित हैं.

"रेजिडेंट्स बने सिर्फ वोट बैंक"
फ्लैट बायर अजीत बताते हैं कि किसी MP-MLA ने हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. सोसायटी वालों को केवल वोट बैंक माना जाता है. उन्होंने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी से सोसायटी के निर्माण से लेकर हर एक पहलू की जांच करने की बात कही.

"NGT का उल्लंघन"
एरोस ग्रुप खुले आम NGT के आदेशों की धज़्ज़ियां उड़ा रहा है. यहां STP(Sewage Treatment Plant) के जहर को बिना ट्रीटमेंट के सीधे नाले में बहाया जा रहा है. जिसकी वजह से सोसायटी के एंट्रेंस पर बने टॉवर में बदबू बनी रहती है.

EROS ग्रुप ने क्या कहा?
एरोस ग्रुप के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन अलक्षेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी निवासियों की समस्याओं को सुना गया है. उन्होंने कहा कि कल एक बोर्ड मीटिंग रखी गई है. जिसमें कंपनी के डायरेक्टर और EROS ग्रुप के साथ कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के MD के साथ समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.

नई दिल्ली /नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 में स्थित एरोस सम्पूर्णम सोसायटी के मार्केटिंग ऑफिस में सैकड़ों खरीदारों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. वहां के रेजिडेंट्स ने पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया है. सैकड़ों खरीदारों ने सीनियर प्रॉजेक्ट मैनेजर संजय माथुर को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की.

सोसायटी के लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए

संजय माथुर का 'खेल'
रेज़िडेंट एस.पी. भट्ट ने बताया कि एरोस सम्पूर्णम में मेंटिनेंस, लिफ्ट, सिक्योरिटी और पानी की बहुत समस्याएं होने लगी हैं. लगातार शिकायत करने पर कोई समाधान नहीं हुआ. मेंटिनेंस के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है और ये सारा काम प्रॉजेक्ट इंजीनियर संजय माथुर के इशारों पर हो रहा है.

eros sampoornam  greater noida news  buyers protest  greater noida  gautambuddha nagar  ncr  eros  protest  women security  sampurnam society  flat buyers  ngt
एरोस ग्रुप

सिक्योरिटी वाले करते हैं 'गुंडागर्दी'
एरोस सम्पूर्णम निवासी दिनेश कौशिक ने बताया कि सोसायटी के गार्ड्स सिक्योरिटी देने की जगह गुंडागर्दी करते हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि यहां गार्ड्स की वजह से महिलाएं भी असुरक्षित हैं.

"रेजिडेंट्स बने सिर्फ वोट बैंक"
फ्लैट बायर अजीत बताते हैं कि किसी MP-MLA ने हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. सोसायटी वालों को केवल वोट बैंक माना जाता है. उन्होंने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी से सोसायटी के निर्माण से लेकर हर एक पहलू की जांच करने की बात कही.

"NGT का उल्लंघन"
एरोस ग्रुप खुले आम NGT के आदेशों की धज़्ज़ियां उड़ा रहा है. यहां STP(Sewage Treatment Plant) के जहर को बिना ट्रीटमेंट के सीधे नाले में बहाया जा रहा है. जिसकी वजह से सोसायटी के एंट्रेंस पर बने टॉवर में बदबू बनी रहती है.

EROS ग्रुप ने क्या कहा?
एरोस ग्रुप के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन अलक्षेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी निवासियों की समस्याओं को सुना गया है. उन्होंने कहा कि कल एक बोर्ड मीटिंग रखी गई है. जिसमें कंपनी के डायरेक्टर और EROS ग्रुप के साथ कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के MD के साथ समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.

Intro:ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 में एरोस समूपर्णम सोसायटी के मार्केटिंग ऑफिस में सैकड़ो बायर्स ने नारेबाजी करते हुए ज़ोरदार हंगामा किया। रेजिडेंट्स ने पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया है। सैकड़ों बायर्स ने सीनियर प्रॉजेक्ट मैनेजर संजय माथुर को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। रेजिडेंट्स का आरोप पानी, STP, सिक्योरिटी और खराब क्वालिटी के निर्माण को लेकर शिकायत की।


Body:संजय माथुर का 'खेल'
रेज़िडेंट एस.पी. भट्ट ने बताया कि एरोस सम्पूर्णम में मेंटिनेंस, लिफ्ट, सिक्योरिटी और पानी की समस्याएं होने लगी हैं। लगातार शिकायत करने पर कोई समाधान नहीं है। मेंटिनेंस के पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा है और ये सारा काम प्रॉजेक्ट इंजीनियर संजय माथुर के इशारों पर हो रहा है।

सिक्योरिटी गार्ड की 'गुंडागर्दी'
एरोस सम्पूर्णम के रेज़िडेंट दिनेश कौशिक ने बताया कि सोसायटी के गार्ड्स सिक्योरिटी नहीं गुंडागर्दी करते हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि यहां गार्ड्स की वजह से महिलाएं भी असुरक्षित हैं।

"रेजिडेंट्स सिर्फ वोट बैंक"
फ्लैट बायर अजीत बताते हैं कि कोई MP-MLA ने हमारी समस्याओं की तरफ नहीं देखा। ग्रेटर नोएडा सोसायटियों को वोट बैंक के तौर पर देखा जाता है। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी से सोसायटी के निर्माण से लेकर हर एक पहलू को जांच करने की बात कही।


Conclusion:"NGT का उल्लंघन"
एरोस ग्रुप खुले आम NGT के आदेशों की धज़्ज़ियाँ उड़ा रहा है। यहां का STP जहर उगला रहा है और उसको बिना ट्रीटमेंट के नाले में डायरेक्ट डाला जा रहा है। जिसकी वजह से सोसायटी के एंट्रेंस पर बने तो टॉवर में बदबू बनी रहती है।

EROS ग्रुप का पक्ष
एरोस ग्रुप के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन अलक्षेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी रेजिडेंट्स की समस्याओं को सुना गया है। उन्होंने कहा कि कल एक बोर्ड मीटिंग रखी गई है जिसमें कंपनी के डायरेक्टर और EROS ग्रुप के साथ कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के MD के साथ समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।
Last Updated : Jul 7, 2019, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.