नई दिल्ली /नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 में स्थित एरोस सम्पूर्णम सोसायटी के मार्केटिंग ऑफिस में सैकड़ों खरीदारों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. वहां के रेजिडेंट्स ने पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया है. सैकड़ों खरीदारों ने सीनियर प्रॉजेक्ट मैनेजर संजय माथुर को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की.
संजय माथुर का 'खेल'
रेज़िडेंट एस.पी. भट्ट ने बताया कि एरोस सम्पूर्णम में मेंटिनेंस, लिफ्ट, सिक्योरिटी और पानी की बहुत समस्याएं होने लगी हैं. लगातार शिकायत करने पर कोई समाधान नहीं हुआ. मेंटिनेंस के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है और ये सारा काम प्रॉजेक्ट इंजीनियर संजय माथुर के इशारों पर हो रहा है.
सिक्योरिटी वाले करते हैं 'गुंडागर्दी'
एरोस सम्पूर्णम निवासी दिनेश कौशिक ने बताया कि सोसायटी के गार्ड्स सिक्योरिटी देने की जगह गुंडागर्दी करते हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि यहां गार्ड्स की वजह से महिलाएं भी असुरक्षित हैं.
"रेजिडेंट्स बने सिर्फ वोट बैंक"
फ्लैट बायर अजीत बताते हैं कि किसी MP-MLA ने हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. सोसायटी वालों को केवल वोट बैंक माना जाता है. उन्होंने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी से सोसायटी के निर्माण से लेकर हर एक पहलू की जांच करने की बात कही.
"NGT का उल्लंघन"
एरोस ग्रुप खुले आम NGT के आदेशों की धज़्ज़ियां उड़ा रहा है. यहां STP(Sewage Treatment Plant) के जहर को बिना ट्रीटमेंट के सीधे नाले में बहाया जा रहा है. जिसकी वजह से सोसायटी के एंट्रेंस पर बने टॉवर में बदबू बनी रहती है.
EROS ग्रुप ने क्या कहा?
एरोस ग्रुप के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन अलक्षेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी निवासियों की समस्याओं को सुना गया है. उन्होंने कहा कि कल एक बोर्ड मीटिंग रखी गई है. जिसमें कंपनी के डायरेक्टर और EROS ग्रुप के साथ कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के MD के साथ समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.