नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर (Gautam buddh Nagar) में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) आने वाले मरीजों की संख्या कम हो रही है. वहीं विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन कम हो रही है. 24 घंटे के अंदर गौतम बुद्ध नगर (Gautam buddh Nagar) जिले में महज 43 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) आए हैं.
100 से अधिक लोग डिस्चार्ज हुए
100 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं . वहीं मौत का आंकड़ा भी सीमित रहा. राहत की बात यह है कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में महज 610 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर (Gautam buddh Nagar) जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई है.
ये भी पढ़ें-नोएडा: दादरी नवीन सब्जी मंडी में उड़ीं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, लोग बेपरवाह
अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या जिले में 61576 हो गई है. 24 घंटे के अंदर जिले में मौत का आंकड़ा देखा जाए तो दो रहा. वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 457 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-नोएडा: 24 घंटे में कोरोना के 53 नए कोरोना मामले, 2 मौत
गौतम बुद्ध नगर (Gautam buddh Nagar) जिले में वैश्विक महामारी कोरोना (corona ) में तेजी से आ रहे सुधार के संबंध में जिले के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण (Nodal Officer Narendra Bhushan) का कहना है कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नोएडा प्राधिकरण, पुलिस विभाग सहित अन्य अधिकारियों के अथक प्रयास और आम जनता के सहयोग के चलते सफलता मिल रही है. आने वाले समय में बहुत जल्द ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य पर रहेगी.
ये भी पढ़ें-Noida: आज से जिला अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी, इलाज करवाने बहुत कम लोग आए