ETV Bharat / city

नोएडा: नाबालिग रेप पीड़िता की इलाज के लिए घंटों भटकते रहे पिता, हालत नाजुक

ग्रेटर नोएडा में नाबालिग बच्ची से रेप के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. जहां बच्ची को गंभीर अवस्था में लेकर पिता एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल का चक्कर काटते रहे.

rape with11 year old girl in greater noida
ग्रेटर नोएडा रेप
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 4:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई 11 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना में पीड़ित परिवार ने स्वास्थ्य व्यस्थाओं पर सवाल उठाए हैं. रेप पीड़िता बच्ची के पिता ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि घटना के साढ़े 4 घंटे बाद बच्ची को इलाज मिलना शुरू हुआ. आरोप है कि इस दौरान बच्ची के शरीर से खून बहता रहा और साथ ही भंगेल चिकित्सालय से ऑटो कर सेक्टर 30 जिला अस्पताल आना पड़ा है.

नोएडा स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही!

'एम्बुलेंस का अता पता नहीं'

पिता का आरोप है कि बिसरख चिकित्सालय में जब बच्ची के साथ पहुंचे तो वहां पर महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी. वहां मौजूद एक डॉक्टर की महिला डॉक्टर से फोन पर नोकझोंक भी हुई. अंत मे डॉक्टर ने बिसरख चिकित्सालय से भंगेल चिकित्सालय भेजा. लेकिन इस दौरान डेढ़ घंटा लग गया और बच्ची के शरीर से खून बहता रहा.

भंगेल चिकित्सालय पहुंचे तो वहां पर भी इलाज नहीं मिला और जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एंबुलेंस के लिए बोला तो उन्होंने कहा कि आप अपनेआप वहां से जा सकते हैं एंबुलेंस में टाइम लगेगा. ऐसे में भंगेल से ऑटो कर जिला चिकित्सालय सेक्टर 30 पहुंचे. वहीं सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने कहा कि एंबुलेंस मिलने में देरी को लेकर जांच की जा रही और जो दोषी होंगे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बच्ची की हालत नाजुक
रेप पीड़िता के पिता ने बताया कि बच्ची का इलाज नोएडा के सेक्टर 30 अस्पताल में चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी बच्ची को स्वस्थ होने में काफी वक्त लगेगा. रेप पीड़िता के पिता ने सूबे की सरकार से अपील की है कि बच्ची का इलाज सही से हो यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की भी मांग की गई है.

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई 11 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना में पीड़ित परिवार ने स्वास्थ्य व्यस्थाओं पर सवाल उठाए हैं. रेप पीड़िता बच्ची के पिता ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि घटना के साढ़े 4 घंटे बाद बच्ची को इलाज मिलना शुरू हुआ. आरोप है कि इस दौरान बच्ची के शरीर से खून बहता रहा और साथ ही भंगेल चिकित्सालय से ऑटो कर सेक्टर 30 जिला अस्पताल आना पड़ा है.

नोएडा स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही!

'एम्बुलेंस का अता पता नहीं'

पिता का आरोप है कि बिसरख चिकित्सालय में जब बच्ची के साथ पहुंचे तो वहां पर महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी. वहां मौजूद एक डॉक्टर की महिला डॉक्टर से फोन पर नोकझोंक भी हुई. अंत मे डॉक्टर ने बिसरख चिकित्सालय से भंगेल चिकित्सालय भेजा. लेकिन इस दौरान डेढ़ घंटा लग गया और बच्ची के शरीर से खून बहता रहा.

भंगेल चिकित्सालय पहुंचे तो वहां पर भी इलाज नहीं मिला और जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एंबुलेंस के लिए बोला तो उन्होंने कहा कि आप अपनेआप वहां से जा सकते हैं एंबुलेंस में टाइम लगेगा. ऐसे में भंगेल से ऑटो कर जिला चिकित्सालय सेक्टर 30 पहुंचे. वहीं सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने कहा कि एंबुलेंस मिलने में देरी को लेकर जांच की जा रही और जो दोषी होंगे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बच्ची की हालत नाजुक
रेप पीड़िता के पिता ने बताया कि बच्ची का इलाज नोएडा के सेक्टर 30 अस्पताल में चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी बच्ची को स्वस्थ होने में काफी वक्त लगेगा. रेप पीड़िता के पिता ने सूबे की सरकार से अपील की है कि बच्ची का इलाज सही से हो यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की भी मांग की गई है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.