नई दिल्ली/नोएडा: धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर जामिया नगर से दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के मामले के बाद अब सामाजिक संगठनों ने धर्म परिवर्तन का विरोध शुरू कर दिया है. नोएडा के सेक्टर 117 में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया.
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारी गब्बर सिंह का कहना है कि किसी भी हाल में, किसी के भी द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने जैसे मामले को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसकी लड़ाई आगे भी हम लड़ते रहेंगे, जो लोग भी इस तरह का कृत्य करेंगे उनका हम विरोध करेंगे और हर स्तर पर हम लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन मामला : नोएडा के एक मूक-बधिर स्कूल से भी जुड़े तार
बता दें कि सोमवार को दिल्ली के जामिया नगर स्थित बटला हाउस से UP ATS ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सामने आया कि नोएडा-NCR सहित करीब एक हजार मूक-बधिर बच्चों को पैसे और नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया है. आरोपियों से ATS की पूछताछ में पता चला कि नोएडा के सेक्टर 117 स्थित एक मूक-बधिर स्कूल के बच्चों का भी धर्म परिवर्तन कराया है.