नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : बुलंदशहर से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट में पेशी के लिए आया एक कैदी पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. CJM फर्स्ट की कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार होने में कामयाब हो गया.
कैदी ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाने में दर्ज एक मुकदमे में बुलंदशहर जिला कारागार से CJM फर्स्ट की कोर्ट में तलब किया गया था. कैदी के फरार होने का केस सूरजपुर थाने में दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस टीम फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले की रिपोर्ट बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज दी गई है. बताया जा रहा है कि पेशी पर कैदी को लाने वाले पुलिसकर्मियों की लापरवाही से वह भागने में कामयाब हुआ है. रिपोर्ट में ड्यूटी पर लापरवाही बरते वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशंसा की गई है.
कैदी के फरार होने के संबंध में सेंट्रल जोन के DCP हरीश चंदर ने बताया कि जनपद बुलंदशहर से हेड कांस्टेबल शांतनु त्यागी, कांस्टेबल वीरपाल सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार और कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार चार अभियुक्तों को लेकर गौतमबुद्ध नगर अदालत आए. जिसमें से फरीदाबाद के छायसा इलाके के फज्जो सारगुल का रहने वाला अभियुक्त शिव कुमार पुत्र प्रकाश पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली महिला आयोग की टीम ने चलती ट्रेन से युवती को रेस्क्यू किया
बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाने के प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि फरार आरोपी शिवकुमार एक शातिर किस्म का बदमाश है. आरोपी सम्मोहन विद्या में काफी माहिर है. वह गौतमबुद्ध नगर और सिकंदराबाद में महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. आरोपी के खिलाफ सिकंदराबाद में 3 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि दनकौर थाने में भी चोरी और जालसाजी का एक मुकदमा दर्ज है.