नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR कर ली गई है. बसों को लेकर सियासी संग्राम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोएडा महामाया फ्लाई ओवर पर अतिरिक्त बसों का इंतज़ाम किया था. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वापस लौटने की बात की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने ऐसे में आख़िरकार पुलिस ने कांग्रेस नेताओं सहित 50 लोगों पर IPC और महामारी अधिनियम के तहत उपयुक्त धाराओं में FIR दर्ज की है.
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में सूचना मिली कि एक्सप्रेसवे पर कुछ राजनीतिक दल के लोग इकट्ठा हुए हैं. जिसके बाद उनसे जानने की कोशिश की गई कि वह क्यों आए हैं तो उन्होंने कोई ठोस वजह नहीं बताई, ना कोई पास था और ना कोई परमिशन थी. ऐसे में पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 144, धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है.
बिना परमिशन नो एंट्री
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएनडी बॉर्डर पर फिलहाल उन्हीं को आने-जाने की अनुमति है, जिनके पास जिला प्रशासन द्वारा पास जारी किए गए हैं. साथ ही एसेंशियल कमोडिटीज सहित गुड्स कैरियर और उच्च अधिकारियों को भी आने-जाने की अनुमति दी गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन 3.0 में जो अनुमति दी गई थी वहीं लॉकडाउन 4.0 में जारी है.