नई दिल्ली/नोएडा पुलिस पर आए दिन पेट्रोलिंग और घटना पर समय से न पहुंचने का आरोप लगते रहते हैं. इसे दूर करने और पुलिस की छवि सुधारने के लिए ई पेट्रोलिंग की सुविधा शुरू की गई है. यह सुविधा अभी पूरी तरह से लागू नहीं है पर जल्द गोतमबुद्ध नगर में इसे लागू किया जा सकता है. बारकोड पर ई-पेट्रोलिंग की लोकेशन देने का अधिकार दरोगा से ऊपर के लोगों को दिया जाएगा. पुलिस की ई पेट्रोलिंग प्रणाली से अपराध और अपराधी कहां तक रुक पाएगा और समय से पुलिस पहुंचेगी यह देखने वाली बात होगी.
कौन करेगा ई-पेट्रोलिंग
ई-पेट्रोलिंग करने का और ऐप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का काम सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर से ऊपर के लोगों को करना होगा, जिससे यह पता चलेगा कि वह अपने क्षेत्र में कहां है या मौके पर पहुंचे या नहीं.
ई-पेट्रोलिंग की निगरानी
ई-पेट्रोलिंग की निगरानी की पावर अभी डीसीपी के पास रहेगी. जब पूरी तरह से इसकी लॉन्चिंग हो जाएगी फिर इसकी निगरानी के लिए अलग से अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.
पुलिस बारकोड
पुलिस बारकोड नोएडा में एटीएम बैंक ज्वेलरी की दुकान अस्पताल के साथ महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए हैं. जहां पर पहुंचने वाला सब इंस्पेक्टर या अधिकारी बारकोड को स्कैन कर अपनी उपस्थिति बताएगा.
ई-पेट्रोलिंग से लाभ
पुलिस पर आए दिन घटनास्थल पर समय से ना पहुंचने का आरोप और चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगता रहता है. इसे देखते हुए नोएडा में ई-पेट्रोलिंग शुरू की गई जो बारकोड के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जाएगी. इसमें बारकोड को स्कैन करने वाले का फोटो और नाम के साथ ही आईडी भी अधिकारियों के पास पहुंचेगी, जिससे उसके मौके पर होने का पता चलेगा. बारकोड के माध्यम से ई पेट्रोलिंग का सिस्टम अभी नोएडा में चलाया जरूर गया है पर यह पूरी तरह से लांच नहीं किया गया है. अभी यह एक टेस्टिंग के रूप में है. टेस्टिंग सफल होने के बाद इसे पूरी तरह से लांच किया जाएगा. इस संबंध में अभी कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.