नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : थाना ईकोटेक थर्ड पुलिस ने लूट, चोरी और जानलेवा हमले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल भी हुआ है. घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बदमाश के कब्जे से बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए गए हैं.
आरोपी बदमाश की पहचान टिंकू पुत्र मुंशी को के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी को ईकोटेक 3 अपनी टीम के साथ खैरपुर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया. इसे पुलिस ने रोककर जांच करनी चाहिए तो यह मोटरसाइकिल तेज गति में भगाने लगा.
पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और खैरपुर गांव क्षेत्र में उसकी मोटरसाइकिल लड़खड़ाई और वो गिर गया. इसके बाद बदमाश पैदल ही भागने लगा जब पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पर गोली चलाई जो उसके पैर में लगी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
एडीसीपी कानून व्यवस्था इलामारन जी ने बताया कि टिंकू पर लूट, चोरी, हत्या के प्रयास 11 मुकदमे दर्ज हैं और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. पुलिस ने टिंकू से एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तमंचा, कारतूस बरामद किया है.