नई दिल्ली/नोएडा: प्रवासी मजदूरों के पलायन करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी ऐसा नजारा ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला. लॉकडाउन 3.0 में पैदल और साइकल से अपने घरों को पलायन कर रहे लगभग 5 दर्जन मजदूरों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने इन सभी का चेकअप करवाया जिसके बाद इनको शेल्टर होम भेज दिया गया है. ये लोग हरियाणा से आकर फर्रुखाबाद जा रहे थे.
काम बंद होते ही निकले घरों की तरफ
सभी प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों के हैं जोकि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में रहकर अपना पालन पोषण कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह से इन सभी का काम बंद हो गया तो यह अपने-अपने घरों को पैदल और साइकिल पर जाने का ही निर्णय कर लिया. ये लोग ग्रेटर नोएडा के दादरी पहुंचे तो दादरी पुलिस ने दादरी के जीटी रोड से इन सभी लोगों को शेल्टर होम भेज दिया.
पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों का कहना है कि हमारे पास खाने के लिए राशन नहीं है. जेब में पैसे नहीं हैं जहां काम करते थे वहां से तनख्वाह नहीं मिल रही थी इसलिए मजबूरी में अपने घर जा रहे हैं.