ETV Bharat / city

OYO होटल में चल रही थी अय्याशी, पांच लड़कियों सहित 36 गिरफ्तार - नोएडा ओयो होटल

नोएडा बीटा-2 थाना पुलिस ने बुुधवार रात नाइट कर्फ्यू में ओयो होटल पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. होटल के बेसमेंट में अश्लील मुजरा और डांस चल रहा था.

होटल पर छापेमारी
होटल पर छापेमारी
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 9:25 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मुजरा पार्टी मे शामिल और मुजरा पार्टी कराने वाले दो होटल संचालक समेत मुजरा/देह व्यापार में शामिल पांच लडकियों सहित 36 लोग गिरफ्तार किए गया है. कब्जे से 30 मोबाइल फोन, 1,30,500 रूपये नकद, 08 गाड़ियां, शराब की बोतले और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.


एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त अनुज निवासी बागपुर दनकौर के ओयो होटल, जिसका नाम Sweets Residency Oyo है, उसमें देर रात तक पार्टी चल रही थी. होटल मे हरियाणा के ब्रोकर लक्की, शिवा के माध्यम से लडकियों को देह व्यापार के लिए बुलाया गया था.

जानकारी देते एडिशनल डीसीपी

इसे भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

तीन लडकियां Pearl Nest Hotel मे मुजरा कर रही थी. दो लडकियां ओयो होटल से Pearl Nest Hotel मे जाने वाली थी. पुलिस द्वारा छापा मारकर ओयो होटल से सबको गिरफ्तार कर लिया गया. 25 अन्य लोग जो मुजरा मे शामिल होकर शराब पीते हुए पार्टी मे लडकियों के ऊपर रूपये उछाल रहे थे सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से उछाली गयी नगदी 1,30,500 रुपये और शराब की बोतले म्यूजिक सिस्टम के साथ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मुजरा पार्टी मे शामिल और मुजरा पार्टी कराने वाले दो होटल संचालक समेत मुजरा/देह व्यापार में शामिल पांच लडकियों सहित 36 लोग गिरफ्तार किए गया है. कब्जे से 30 मोबाइल फोन, 1,30,500 रूपये नकद, 08 गाड़ियां, शराब की बोतले और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.


एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त अनुज निवासी बागपुर दनकौर के ओयो होटल, जिसका नाम Sweets Residency Oyo है, उसमें देर रात तक पार्टी चल रही थी. होटल मे हरियाणा के ब्रोकर लक्की, शिवा के माध्यम से लडकियों को देह व्यापार के लिए बुलाया गया था.

जानकारी देते एडिशनल डीसीपी

इसे भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

तीन लडकियां Pearl Nest Hotel मे मुजरा कर रही थी. दो लडकियां ओयो होटल से Pearl Nest Hotel मे जाने वाली थी. पुलिस द्वारा छापा मारकर ओयो होटल से सबको गिरफ्तार कर लिया गया. 25 अन्य लोग जो मुजरा मे शामिल होकर शराब पीते हुए पार्टी मे लडकियों के ऊपर रूपये उछाल रहे थे सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से उछाली गयी नगदी 1,30,500 रुपये और शराब की बोतले म्यूजिक सिस्टम के साथ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jan 7, 2022, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.