नई दिल्ली/नोएडा: फर्जी कॉल सेंटर खोल कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले कंपनी पर दिल्ली और नोएडा की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापे मार कर भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने कॉल सेंटर से संबंधित कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपी इंटरनेट कॉल के माध्यम से सरकार को चूना लगाने का काम करते थे. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, जो भी वैधानिक कार्रवाई बनेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरफ्तार
कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस और डीओटी टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि नोएडा सेक्टर 63 के एच ब्लॉक में एक कंपनी की तरफ से फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. जिसमें इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कालों को अपना एक निजी सर्वर इस्तमाल कर फोन कॉल में कन्वर्ट किया जा रहा है. इस सूचना पर डीओटी टीम और कमिश्नरेट नोएडा पुलिस और एटीएस की तरफ कार्यवाही की गई. टीम ने इस कॉल सेंटर पर छापा मारा और कम्पनी के डायरेक्टर सहित अन्य को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस कॉल सेंटर की वजह से सरकार को हर महीने 20 लाख रूपये का नुकसान होता था.