नई दिल्ली/नोएडा : एक तरफ कोविड-19 महामारी तो दूसरी तरफ आतंकियों के NCR में दाखिल होने का इनपुट. ऐसे में पूरा एनसीआर अलर्ट पर है. गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस बल दिल्ली से सटे होने के चलते पूरी तरह से अलर्ट. जिला के 200 चैकिंग प्वाइंटों पर 24 घंटे भारी संख्या में पुलिस बल बैरिकेडिंग कर चैकिंग कर रहा है. साथ ही धारा-144 भी लागू की गई है. जिला में आज 2966 वाहनों को चैक किया गया और करीब 88 हजार रुपए के चालान भी काटे गए. चैकिंग के साथ लोगों को ई-पास या प्रशासन द्वारा जारी है किसी प्रकार का पत्र होने पर ही एंट्री दी जा रही है.
1589 के कटे चालान
गौतमबुद्ध नगर जिला में पुलिस प्रशासन द्वारा 200 चैकिंग प्वाइंट पर 24 घंटे चैकिंग की जा रही है. डीएनडी हो या चिल्ला, या फिर ओखला सभी जगहों पर सघनता से वाहनों की चैकिंग की जा रही है. इसके चलते लोगों को लंबे जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी चेकिंग अभियान के तहत जिला में 2966 वाहनों को चैक किया गया, जिसमें 1589 वाहनों का चालान काटा गया तो 6 वाहनों को सीज भी किया गया है. इसके साथ ही 88100 रुपये बतौर जुर्माना भी चालकों से वसूला गया.