नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन की वजह से हजारों कामगार मजदूर दिल्ली-एनसीआर में फंसे हुए थे. वहीं भुखमरी की कगार पर आकर लगातार मजदूर पलायन कर रहे थे.
इस बीच आज हजारों मजदूरों को बस द्वारा उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है. ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा फंसे हुए मजदूरों को पहले खाना देकर और फिर उन्हें बस में बैठाकर घर भेजा जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
पुलिस ने भी कामगारों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए
ग्रेटर नोएडा के कासना रोडवेज बस अधिकारी लव कुमार ने बताया कि हजारों लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बस से उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है. इस दौरान पहले उनका बॉडी टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. उसके बाद ही उन्हें बस में बिठाया जा रहा है.
इन कामगार मजदूरों को बीटा 2 कोतवाली के प्रभारी सुजीत उपाध्याय पुलिस और रोडवेज विभाग द्वारा इन्हें इनके घर जनपद भेजा जा रहा है.