नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: चेकिंग के दौरान मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक थर्ड पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के चौगानपुर के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने 1 जुलाई को हल्द्वानी थाना क्षेत्र के पास चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लैपटॉप, कैस कार्ड, नगदी के साथी दो तमंचा, चाकू भी बरामद किया है. इनके द्वारा जितेंद्र चौधरी नाम के व्यक्ति की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.
तमंचे के साथ तीन चोर गिरफ्तार
तीनों आरोपियों की पहचान श्यामचरण, मौमीन और दयाराम के रूप में हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने 1 जुलाई की रात में दुकान का ताला तोड़कर लैपटाप, आईडी, कैश कार्ड व रूपये चोरी किये थे. जिसके संबंध में उनके खिलाफ धारा 457, 380 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. चोरों के कब्जे से चोरी किया गया माल व एक तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, 12 बोर, एक चाकू, एक एचपी कंपनी का लैपटाप, कैश कार्ड, पांच हजार रूपये नकद बरामद हुआ है. इनके द्वारा अब तक चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया गया हैं.
2 फरार साथियों की डारी तलाश
चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार तीनों आरोपियों के संबंध में थाना ईकोटेक थर्ड के एसएसआई सौदान सिंह ने बताया कि चोरी की इस घटना में जहां तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं इनके 2 साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है, जिन को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पाचों ही आरोपी काफी शातिर किस्म के चोर है.