नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के बीटा II पुलिस ने मोबाइल लुटेरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से मोबाइल, नगदी, लैपटॉप और मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
पहले भी जेल जा चुका है सरगना
ग्रेटर नोएडा के बीटा II थाना पुलिस की गिरफ्त में आए वाहिद फकीर, ओमपाल भाटी, मल्लू, रुस्तम, सर्वेंद्र, जाहुल शातिर किस्म के बदमाश हैं. इनका सरगना वाहिद फकीर है जोकि पहले भी मोबाइल लूट के जुर्म में जेल जा चुका है. जेल से वापस आने के बाद उसने गैंग बनाकर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया.
लुटेरों की बांट रखी थी जिम्मेदारियां
बीटा II थाना पुलिस ने नटो की मड़ैया चौराहे पास से वाहिद फकीर को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. गैंग के सभी सदस्यों की अलग-अलग भूमिका थी. एक सदस्य मोबाइल लॉक खोलने का माहिर है. लैपटॉप से वह बड़े से बड़े लॉक को खोल लेता है. तो वहीं दो सदस्य लूट के मोबाइल ठिकाने लगाने का काम करते हैं.
डीसीपी थर्ड जोन ने की मामले की पुष्टि
डीसीपी थर्ड जोन राजेश कुमार ने बताया कि यह गैंग काफी समय से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्र में सक्रिय था. ये लोग सुनसान जगहों की रेकी कर अपने शिकार की तलाश में रहते थे. बदमाश लूटे हुए मोबाइल फोन को अपने सदस्यों के माध्यम से बेचते थे. इनके कब्जे से 8 मोबाइल फोन, लैपटॉप, मोटरसाइकिल और नगदी बरामद की गई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.