नोएडा/नई दिल्ली : किसान आंदोलन के तहत किसान मोर्चा के आज भारत बंद के आह्वान पर दिल्ली के सभी इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. दिल्ली के नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
हालांकि रास्ते को पूरी तरीके से बंद नहीं किया गया है और लोगों को आवागमन की अनुमति है.
ये भी पढे़ं : केजरीवाल मॉडल से डर गए पीएम मोदी, लेकिन फाइटर हैं अरविंद, लड़ते रहेंगे: सिसोदिया
चिल्ला बॉर्डर पर तैनात फोर्स
चिल्ला बॉर्डर पर लोकल पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद किसानों ने बॉर्डर बंद करने की भी चेतावनी दी थी.
चिल्ला बॉर्डर पर चला था 56 दिन आंदोलन
बता दें चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों ने कृषि कानूनों के विरोध में तकरीबन 56 दिनों तक आंदोलन किया था. इस दौरान किसानों ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ता को भी पूरी तरीके से बंद रखा था.
ये भी पढे़ं : मोदी की बांग्लादेश यात्रा, प. बंगाल चुनाव से कैसा कनेक्शन ?