ETV Bharat / city

नोएडा में किसानों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा में पुलिस और किसान आमने-सामने हैं. प्राधिकरण पर प्रदर्शन करने जा रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी के मुताबिक फिलहाल स्थिति सामान्य है.

प्रदर्शन करने आये कुछ किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
प्रदर्शन करने आये कुछ किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 4:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : प्राधिकरण पर बुधवार को 81 गांवों के किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. यहां प्रदर्शन से पहले ही पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी. पुलिस ने उन तमाम रास्तों को छावनी में तब्दील कर दिया है, जो रास्ता प्राधिकरण की तरफ जाता है. कुछ किसानों ने प्राधिकरण की तरफ जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया. वहीं, प्रदर्शन करने आये कुछ किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नोएडा सेक्टर 6 प्राधिकरण दफ्तर के पास बुधवार को 81 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन करने वाले थे. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शन की सूचना के बाद देर रात से ही सतर्क हो गयी थी और प्राधिकरण को चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगा के घेर दिया था. तब भी आज कई किसान प्राधिकरण के दफ्तर के पास पहुंच गए, किसानों से पुलिस की हल्की नोक-झोंक के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 40 किसानों को गिरफ्तार किया है. वहीं प्रदर्शन में आने की तैयारी कर रहे 250 किसानों को नोटिस दिया गया है.

250 किसानों को नोटिस दिया गया

किसानों का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रहा है. पुलिस गांव-गांव जाकर किसानों को धमका रही है. उन पर आंदोलन में हिस्सा नहीं लेने का दबाव बना रही है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने किसानों को बता दिया था कि जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में इतनी भीड़ इकट्ठा नहीं किया जा सकता. उसके बाद भी कुछ लोग प्राधिकरण कार्यालय पर आ गए थे. इससे यहां आवाजाही में दिक्कतें आ रही थीं. इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, नोएडा पुलिस पूरी तरह चौकस है. किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. अगर कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा या कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. फिलहाल, स्थित सामान्य है.

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शन करने निकले किसानों को नोएडा पुलिस ने किया नजरबंद

इसे भी पढ़ें: चिल्ला बॉर्डर: 'अभी नहीं तो कभी नहीं, मांगों को लेकर बॉर्डर पर डटे रहेंगे'

नई दिल्ली/नोएडा : प्राधिकरण पर बुधवार को 81 गांवों के किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. यहां प्रदर्शन से पहले ही पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी. पुलिस ने उन तमाम रास्तों को छावनी में तब्दील कर दिया है, जो रास्ता प्राधिकरण की तरफ जाता है. कुछ किसानों ने प्राधिकरण की तरफ जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया. वहीं, प्रदर्शन करने आये कुछ किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नोएडा सेक्टर 6 प्राधिकरण दफ्तर के पास बुधवार को 81 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन करने वाले थे. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शन की सूचना के बाद देर रात से ही सतर्क हो गयी थी और प्राधिकरण को चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगा के घेर दिया था. तब भी आज कई किसान प्राधिकरण के दफ्तर के पास पहुंच गए, किसानों से पुलिस की हल्की नोक-झोंक के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 40 किसानों को गिरफ्तार किया है. वहीं प्रदर्शन में आने की तैयारी कर रहे 250 किसानों को नोटिस दिया गया है.

250 किसानों को नोटिस दिया गया

किसानों का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रहा है. पुलिस गांव-गांव जाकर किसानों को धमका रही है. उन पर आंदोलन में हिस्सा नहीं लेने का दबाव बना रही है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने किसानों को बता दिया था कि जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में इतनी भीड़ इकट्ठा नहीं किया जा सकता. उसके बाद भी कुछ लोग प्राधिकरण कार्यालय पर आ गए थे. इससे यहां आवाजाही में दिक्कतें आ रही थीं. इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, नोएडा पुलिस पूरी तरह चौकस है. किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. अगर कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा या कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. फिलहाल, स्थित सामान्य है.

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शन करने निकले किसानों को नोएडा पुलिस ने किया नजरबंद

इसे भी पढ़ें: चिल्ला बॉर्डर: 'अभी नहीं तो कभी नहीं, मांगों को लेकर बॉर्डर पर डटे रहेंगे'

Last Updated : Sep 1, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.