नई दिल्ली/नोएडा: इस वर्ष देश भर से गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए 50 मेधावी छात्रों को ही अवसर प्रदान किया है. जिसमें नोएडा के मृगांक ने शहर का मान बढ़ाया है.
प्रधानमंत्री से मिलने का सपना साकार हो रहा
10वीं के टॉपर मृगांक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्हें ई-मेल के जरिए निमंत्रण प्राप्त हुआ है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना किसी सपने से कम नहीं है. मेधावी छात्र ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का मान बढ़ा रहे हैं, इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करेंगे और वह बहुत ही प्रसन्न है कि प्रधानमंत्री से मिलने का उनका सपना साकार हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-हमें विश्वविद्यालयों को रोजगार की गंगोत्री बनाना होगा: मनीष सिसोदिया
मृगांक ने बताया कि वह वैज्ञानिक बन देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. देश के छात्रों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि लगन को जिंदा रखें.
50 छात्र होंगे सम्मानित
देशभर से 50 मेधावी छात्रों को यह अवसर प्रदान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी छात्रों 26 जनवरी की परेड में शामिल होंगे. इस अवसर पर छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.