नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजपी के डॉ. महेश शर्मा ने एक बार फिर जीत हासिल की. इस जीत के बाद शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के मिलने के लिए एक समारोह रखा गया. यहां सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. आरोप है कि इस कार्यक्रम में सांसद की फोटो, वीडियो बनाते समय मीडियाकर्मियों से उनके मोबाइल छीनने की कोशिश हुई.
दादरी से सांसद प्रतिनिधि रहे अभिषेक शर्मा ने डॉ. महेश शर्मा के वीडियो बनाए जाने पर आपत्ति जताते हुए फोन छीनने की कोशिश की.
नोएडा के सेक्टर 27 कैलाश सभागार में डॉ. महेश शर्मा से मिलने सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थे. पार्टी के कई बड़े नेताओं ने महेश शर्मा से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दी.
इसी बीच वीडियो बनाते वक्त दादरी से सांसद प्रतिनिधि रहे अभिषेक शर्मा ने मीडियाकर्मियों को फोन बंद करने को कहा. ये बताने पर हम मीडिया से हैं, उन्होंने फोन छीनने की कोशिश की.
आरोप है कि मीडिया कर्मी बताये जाने के बावजूद अभिषेक शर्मा ने कहा कि 'ठीक है, ठीक है, कैमरा बंद कर दो, वीडियो मिल जाएगी'. फोन नहीं बंद करने पर उन्होंने कई लोगों से फोन छीनने की कीशिश भी की.
अभिषेक शर्मा ने लगातार मीडियाकर्मियों को वीडियो बनाने के लिए मना किया. इस बीच कुछ गहमागहमी भी देखने को मिली.