ETV Bharat / city

नोएडा: नकली सोना देकर लोन लेने पहुंचा था शातिर, पुलिस ने दबोचा - नकली सोना

आरोपी सेक्टर-18 के आईआईएफएल ब्रांच में आया था. यहां नकली और कम शुद्धता के आभूषण देकर व्यक्ति ने लोन लेने की बात कही. इंडियन इन्फोलाइन फाइनांस लिमिटेड के क्षेत्रीय मैनेजर अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और आभूषणों की जांच करवाई गई तो नकली और अशुद्ध पाए गए.

Person arrested by  Noida Sector 20 Police for taking loan against fake gold
थाना सेक्टर-20 पुलिस
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 8:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-20 पुलिस एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो नकली सोने के आभूषण के बदले फाइनेंस एजेंसी से लोन लेने पहुंचा था. आरोपी का नाम गुरुचरण है और पुलिस को उसके पास एक एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड, इंडसइंड बैंक का एक डेबिट कार्ड, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का एक डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड, दो गाड़ी की आरसी, पंजाब एंड सिंध बैंक का एक डेबिट कार्ड, एक पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार आरोपी सेक्टर-18 के आईआईएफएल ब्रांच में आया था. यहां नकली और कम शुद्धता के आभूषण देकर व्यक्ति ने लोन लेने की बात कही. इंडियन इन्फोलाइन फाइनांस लिमिटेड के क्षेत्रीय मैनेजर अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी ब्रांच में एक व्यक्ति आया हुआ है, जिसका नाम गुरु चरण सिंह है. यह दिल्ली के मालवीय नगर का रहने वाला है.

जांच में नकली निकले आभूषण

इसके पास एक अंगूठी और एक चेन पीली धातु की है. इसे देकर यह लोन लेने की बात कह जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और आभूषणों की जांच करवाई गई तो नकली और अशुद्ध पाए गए. इस पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 472 और 473 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है. इसके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-20 पुलिस एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो नकली सोने के आभूषण के बदले फाइनेंस एजेंसी से लोन लेने पहुंचा था. आरोपी का नाम गुरुचरण है और पुलिस को उसके पास एक एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड, इंडसइंड बैंक का एक डेबिट कार्ड, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का एक डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड, दो गाड़ी की आरसी, पंजाब एंड सिंध बैंक का एक डेबिट कार्ड, एक पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार आरोपी सेक्टर-18 के आईआईएफएल ब्रांच में आया था. यहां नकली और कम शुद्धता के आभूषण देकर व्यक्ति ने लोन लेने की बात कही. इंडियन इन्फोलाइन फाइनांस लिमिटेड के क्षेत्रीय मैनेजर अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी ब्रांच में एक व्यक्ति आया हुआ है, जिसका नाम गुरु चरण सिंह है. यह दिल्ली के मालवीय नगर का रहने वाला है.

जांच में नकली निकले आभूषण

इसके पास एक अंगूठी और एक चेन पीली धातु की है. इसे देकर यह लोन लेने की बात कह जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और आभूषणों की जांच करवाई गई तो नकली और अशुद्ध पाए गए. इस पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 472 और 473 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है. इसके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.