नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 380 पॉइंट दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा. हालांकि सोमवार को प्रदूषण में कमी आई थी लेकिन दो दिनों से गलन और तेज हवाओं ने एक बार फिर लोगों को घर से नहीं निकलने पर मजबूर कर दिया है.
बेहद खराब स्तर पर पहुंचा AQI
ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 पॉइंट और नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 380 पॉइंट दर्ज किया गया है. जिस कारण वायु गुणवत्ता एक बार फिर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है. वहीं इस दौरान डॉक्टर ने सलाह दी है कि घर से बाहर निकलने से परहेज करें और ज्यादा जरूरी होने पर कान और शरीर का अधिकांश हिस्सा ढककर ही निकलें.
प्रदूषण ज्यादा होने का आसार सामान्य तौर पर दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन आंखों के लिए यह खतरनाक है. ऐसे में बाहर निकलने से पहले चश्मा जरूर लगाएं. खुले आसमान के नीचे ज्यादा देर रुकने से सिरदर्द समय ठंड से जुड़ी अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं.
दोहरी मार झेल रहे लोग
दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर से दस्तक दी है. दिल्ली एनसीआर में लगातार पारा लुढ़कने के चलते ठंड बढ़ गई है. दिन में निकलने वाली धूप से लोगों को राहत तो मिल रही लेकिन तेज हवाओं के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोग प्रदूषण और तेज हवाओं की दोहरी मार झेल रहे हैं.