नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना 24 के सेक्टर 11 में एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर भाग रहे आरोपी को लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर उसकी सरेआम जमकर पिटाई कर दी. नाराज लोगों ने इस आरोपी पर बीच सड़क पर ही लात घूंसे और थप्पड़ बरसाए.
आरोपी की पिटाई कर बनाया वीडियो
इस दौरान वहां मौजूद तमाशबीनों ने आरोपी की पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल पर बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है.
हालांकि पिटाई और उसके बाद आरोपी युवक खुद को बेगुनाह बताता रहा. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आरोपी युवक ने खुद को बताया बेगुनाह
पीड़ित कि पुकार को सुनकर दो लड़को ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया और उसपर जम कर लात-घूंसे बरसाए. पकड़े जाने से पहले आरोपी ने मोबाइल झाड़ियो में फेक दिया था.
पीड़ित का कहना है कि उसे चक्कर आ रहे थे वह आराम करने के लिए बैठ गया था तभी एक युवक उसका मोबाइल छीन कर भागने लगा तो उसने शोर मचाया तो लोगो ने उसे लोगों ने पकड़ लिया.