नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी में बने शेल्टर होम में रहने वाले लोगों ने असुविधाओं का आरोप लगाया है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान जो लोग अपने घरों को पैदल जा रहे थे. उनको पुलिस और जिला प्रशासन ने रोककर शेल्टर होम में रखा है. जिला प्रशासन का दावा है कि जिन लोगों को यहां रोका गया है उनके खाने पीने और रुकने का इंतजाम किया गया है.
जिला प्रशासन यह दावा करता है कि उनको यहां रहने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा. लेकिन विद्यालय में बनाए गए शेल्टर होम में रुके लोगों ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. उनका आरोप है कि वह कई दिन से यहां रुके हुए हैं नहीं तो उन्हें यहां से जाने दिया जा रहा है उनके घर और ना ही यहां पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है.