नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, नोएडा से ग्रेटर नोएडा रूट की मेट्रो में अब लोगों को लुभाने के लिए नई योजना लेकर सामने आई है. जिसमें आम जनता चलती मेट्रो या खड़ी मेट्रो में कुछ चार्ज देकर पार्टी करने के लिए मेट्रो बुक कर सकते हैं.
मेट्रो में पार्टी करने के लिए देना पड़ेगा चार्ज
दिल्ली-एनसीआर में पहली बार मेट्रो के अंदर आम पब्लिक पार्टी कर सकेगी. चाहे वह बर्थडे पार्टी हो या फिर प्री-वेडिंग सूट करना हो या किसी भी तरह की पार्टी करनी हो. जिसका लोगों को एक चार्ज देना होगा. यह सुविधा सिर्फ एक्वा लाइन पर ही मिलेगी. जिसमें आप आसानी से कोच बुक कर सकते हैं और जश्न मना सकते हैं.
एनएमआरसी ने मेट्रो के अंदर पार्टी और प्री-वेडिंग शूट करने का चार्ज 5 हजार से 10 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से रखा है. वहीं सिक्योरिटी मनी के तौर पर 20 हजार रुपए जमा करना होगा जो बाद में वापस कर दिया जाएगा. एनएमआरसी ने खड़ी मेट्रो का चार्ज 5 हजार रुपए प्रति घंटा रखा है, वहीं रनिंग मेट्रो का 8 हजार रुपए प्रति घंटा चार्ज देना होगा.
क्या है पब्लिक की राय?
मेट्रो के अंदर पार्टी करने की नई योजना को आम जनता काफी सराह रही है. उनका कहना है कि होटल और रेस्टोरेंट से कम खर्चे में हम मेट्रो के अंदर पार्टी कर सकते हैं. यह बहुत ही अच्छा कदम है. इसे डीएमआरसी को भी अपनाना चाहिए. इस तरह की पार्टी करने की सुविधा अभी तक जयपुर मेट्रो में ही थी.