नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में स्कूलों की मनमानी को लेकर डीएम ऑफिस पर बच्चों के अभिभावकों ने हंगामा मचाया. अभिभावकों ने सरकार का बहिष्कार करते हुए कहा कि इस बार आम चुनाव में नोटा का बटन दबाएंगे.
बता दें कि अभिवावकों ने ये हंगामा नोएडा के मॉर्डन स्कूल के खिलाफ की है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए. बताया जा रहा है कि स्कूल के द्वारा मनमानी फीस वृद्धि को लेकर अभिभावक काफी नाराज हैं.
वहीं ऑल स्कूल नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन के महासचिव अरुणाचलम ने बताया कि फ़ीस रेगुलेटरी एक्ट को बने 1 साल हो गए, लेकिन अभी तक ये कानून सख़्ती से लागू नहीं कराया जा सका है. उन्होंने कहा कि एक्ट लाकर तो अच्छा किया, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार इसे लागू नहीं करा पा रही. जिसके चुनाव में परिणाम भुगतने होंगे.