नई दिल्ली/नोएडा: समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक की शादी विवादों में घिर गई है. पंखुड़ी पाठक की शादी एक दिसंबर को सपा के ही पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव से होने जा रही है. इसी मामले पर अनिल यादव की पहली पत्नी ने दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव और उनकी पत्नी की कहानी अब घर की दहलीज से निकल कर मीडिया के गलियारे तक पहुंच गई है. नोएडा के सेक्टर-29 के मीडिया क्लब में हुई प्रेस कान्फ्रेंस में सपा नेता की पूर्व पत्नी ज्योति यादव ने पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
ससुर और देवर पर भी लगाए आरोप
ज्योति ने बताया कि उनका विवाह 6 जुलाई, 2013 को अनिल यादव के साथ हुआ था. दोनों का एक पुत्र गर्वित भी है. बेटे के जन्म के बाद कुछ दिन तो सब ठीक रहा. लेकिन अचानक से अनिल का बर्ताव बदल गया और वह उसके साथ मारपीट करने लगा. ससुर सुरेश यादव पर आरोप लगाते हुए ज्योति ने कहा कि उसके ससुर ने उसे कहा था कि अनिल का ओहदा बहुत बड़ा हो गया है. आप लोगों ने शादी में सिर्फ डेढ़ करोड़ खर्च किया, जबकि उसकी औकात 10 करोड़ की है. वहीं उसका देवर कपिल यादव भी उसे कमरे में बंद करके पीटता था.
'पंखुड़ी पाठक संग रहने का कारण'
ज्योति यादव ने बताया कि मई 2016 को अनिल यादव ने एक दिन उससे कहा कि वह फंस चुका है. वह समाजवादी पार्टी की महिला प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक के साथ विदेश घूमने गया था. वहां उसने उसकी आपत्तिजनक फिल्म बना ली, जिस कारण अब उसे मजबूरन पंखुड़ी के साथ रहना पड़ेगा. अनिल ने यह भी कहा कि तुम मुझे छोड़ दो, वरना वह बेटे की हत्या कर देगा. ज्योति ने यह भी बताया कि देवर कपिल उसे धमकी देता रहता था कि कोर्ट में तलाक से इंकार करने पर वह उसके बेटे को मार डालेगा.
अनिल यादव ने खारिज किए आरोप
ज्योति यादव के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों के बाद खुद अनिल यादव भी मीडिया के सामने आए और एक प्रेसवार्ता की. जिसमें अनिल ने पहली पत्नी द्वारा लगए गए सभी आरोपों को झूठा बताया. वहीं उन्होंने बताया कि अब वे ज्योति यादव के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे.