नई दिल्ली/नोएडा: अवैध रूप से शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ गौतमबुध नगर कमिश्नरी में अभियान चलाया गया. इसके तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठ थानों की पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से साढ़े 400 से अधिक अवैध शराब बरामद हुई है. वहीं एक शराब तस्कर के पास से अवैध गांजा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
ग्रेटर नोएडा और नोएडा से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पप्पू को थाना क्षेत्र के बिरयानी पुल गोल चक्कर पास से गिरफ्तार किया. थाना एक्सप्रेस वे नोएडा पुलिस ने नरेश चौहान को थाना क्षेत्र के गोल चक्कर ग्राम छपरौली सेक्टर 168 नोएडा से गिरफ्तार किया. वहीं थाना सूरजपुर पुलिस ने सुन्दरम को थाना क्षेत्र के ईदगाह मस्जिद बेगमपुर के पास से गिरफ्तार किया. थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस ने सद्दाम उर्फ बादल को सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर 39 पव्वे अवैध शराब बरामद की है. थाना नॉलेज पार्क नोएडा पुलिस ने कुलदीप को थाना क्षेत्र के कोंडली मार्केट सेक्टर 150 से गिरफ्तार किया. थाना कासना पुलिस ने धीरज को थाना क्षेत्र के GIMS अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया. थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने संटू विश्वास को लेबर चौक चौराहा सेक्टर 05 नोएडा से, पिंटू को थाना क्षेत्र के ए-108 फैक्ट्री के पास सेक्टर 10 नोएडा से और यामीन उर्फ काले को कैंब्रिज स्कूल के सामने सेक्टर 27 से गिरफ्तार किया.
जिले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी शराब तस्करी
अवैध शराब की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि गैर प्रान्त से अवैध रूप से शराब लाकर गौतम बुध नगर कमिश्नरी में बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. जहां भी जो भी अवैध रूप से इस तरह का कारोबार करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. किसी भी तरह की शराब तस्करी जिले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.