ETV Bharat / city

नोएडा: SSP वैभव कृष्ण ने चलाया ऑपरेशन क्लीन, कबाड़ियों के गैरकानूनी काम पर पड़े छापे! - 100 टीमें

इन कबाड़ियों की दुकानों के लाइसेंस और उनके यहां खरीदने और बेचने के सामान की भी विशेष जांच की जा रही है. जिसके तहत कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं. कुछ जगह से काफी कुछ सामान भी बरामद हुआ है. इस अभियन में पूरे जिले में 100 टीमें बनाई गई थी.

दिवाली से पहले नोएडा में SSP का ऑपरेशन क्लीन 18
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 6:49 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 7:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिवाली के मद्देनजर पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है. गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने फेस्टिव सीजन और खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं को ध्यान में रखते ऑपरेशन क्लीन अट्ठारह चलाया है. इस अभियान के तहत उन कबाड़ियों पर खास नजर रखी जा रही है जिनके यहां चोरी के वाहन खरीदे और बेचे जाते हैं.

कबाड़ियों पर रखी जा रही खास नजर

कई गिरफ्तार

इन कबाड़ियों की दुकानों के लाइसेंस और उनके यहां खरीदने और बेचने के सामान की भी विशेष जांच की जा रही है. जिसके तहत कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं. कुछ जगह से काफी कुछ सामान भी बरामद हुआ है. इस अभियन में पूरे जिले में 100 टीमें बनाई गई थी. ऑपरेशन क्लीन 18 के तहत चेकिंग करने पर चोरी के दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की गई जो चोरी के खरीदे और बेचे गए हैं. ऑपरेशन क्लीन 18, 8 घंटे तक चला, जिसमें 51 टीमें नोएडा में और 49 टीमें ग्रेटर नोएडा में बनाई गई थी. कुल टीमें 100 थी.

कई गाडियां बरामद

नोएडा में 336 और ग्रेटर नोएडा में 267 यानी कुल 603 कबाड़ियों की दुकानें की जांच की गई. जिसमें 24 चोरी के दो पहिया वाहन बरामद हुए, वहीं तीन चार पहिया वाहन, 2 क्विंटल सरिया, कटे हुए 4 इंजन, दो पहिये बरामद हुए हैं. नोएडा से 12 और ग्रेटर नोएडा से 6 यानी कुल 18 लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई. एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि ऑपरेशन क्लीन 18 चलाने के पीछे उद्देश्य ये था कि उन कबाड़ियों को चिन्हित किया जाए जो जिले में चोरी के वाहन खरीदने और बेचने के साथ ही चोरी के सामान को भी खरीद कर बेचते हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: दिवाली के मद्देनजर पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है. गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने फेस्टिव सीजन और खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं को ध्यान में रखते ऑपरेशन क्लीन अट्ठारह चलाया है. इस अभियान के तहत उन कबाड़ियों पर खास नजर रखी जा रही है जिनके यहां चोरी के वाहन खरीदे और बेचे जाते हैं.

कबाड़ियों पर रखी जा रही खास नजर

कई गिरफ्तार

इन कबाड़ियों की दुकानों के लाइसेंस और उनके यहां खरीदने और बेचने के सामान की भी विशेष जांच की जा रही है. जिसके तहत कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं. कुछ जगह से काफी कुछ सामान भी बरामद हुआ है. इस अभियन में पूरे जिले में 100 टीमें बनाई गई थी. ऑपरेशन क्लीन 18 के तहत चेकिंग करने पर चोरी के दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की गई जो चोरी के खरीदे और बेचे गए हैं. ऑपरेशन क्लीन 18, 8 घंटे तक चला, जिसमें 51 टीमें नोएडा में और 49 टीमें ग्रेटर नोएडा में बनाई गई थी. कुल टीमें 100 थी.

कई गाडियां बरामद

नोएडा में 336 और ग्रेटर नोएडा में 267 यानी कुल 603 कबाड़ियों की दुकानें की जांच की गई. जिसमें 24 चोरी के दो पहिया वाहन बरामद हुए, वहीं तीन चार पहिया वाहन, 2 क्विंटल सरिया, कटे हुए 4 इंजन, दो पहिये बरामद हुए हैं. नोएडा से 12 और ग्रेटर नोएडा से 6 यानी कुल 18 लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई. एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि ऑपरेशन क्लीन 18 चलाने के पीछे उद्देश्य ये था कि उन कबाड़ियों को चिन्हित किया जाए जो जिले में चोरी के वाहन खरीदने और बेचने के साथ ही चोरी के सामान को भी खरीद कर बेचते हैं.

Intro:नोएडा---
गौतम बुध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा पूरे जिले में त्योहार और खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में अलर्ट जारी कर रखा है इसी एलर्ट के तहत ऑपरेशन क्लीन अट्ठारह चलाया गया इस अभियान के तहत कबाड़ीयों को जहां चोरी के वाहन खरीदे और बेचे जाते हो को विशेष टारगेट पर रखा गया था उनके लाइसेंस और उनके यहां खरीदने और बेचने के सामान की भी विशेष जांच की गई जिसके तहत कई गिरफ्तारियां भी हुई कुछ जगह से सामान भी बरामद हुई है। इस अभियन मे पूरे जिले में 100 टीमें बनाई गई थी।


Body:एसएसपी वैभव कृष्ण ने गौतम बुध नगर जिले में ऑपरेशन क्लीन अट्ठारह चलाया जिसमें ऐसे कबाड़ी जहां पर चोरी के वाहन या अन्य वाहन बेचे जाते हैं की चेकिंग कराई गई और चोरी के दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की गई जो चोरी के खरीदे और बेचे गए हैं ऑपरेशन क्लीन अट्ठारह 8 घंटे तक चला जिसमें 51 टीमें नोएडा में और 49 टीमें ग्रेटर नोएडा में बनाई गई थी कुल टीमें 100 थी,
नोएडा में 336 और ग्रेटर नोएडा में 267 यानी कुल 603 कबाड़ियों की दुकानें की जाच की गई जिसमें 24 चोरी के दो पहिया वाहन बरामद हुए वही तीन चार पहिया वाहन 2 कुंटल सरिया कटे हुए 4 इंजन दो पहिया के बरामद हुए , वहीं नोएडा से 12 और ग्रेटर नोएडा से 6 यानी कुल 18 लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई।


Conclusion:एसएसपी का कहना है कि ऑपरेशन क्लीन अट्ठारह चलाने के पीछे उद्देश्य यह था कि उनका कबाड़ियों को चिन्हित किया जाए जो जिले में चोरी के वाहन खरीदने और बेचने के साथ ही चोरी के सामान को भी खरीद कर बेचते हैं , इस अभियान के बाद जिले में कबाड़ी द्वारा अवैध कीये जा रहे कारोबार पर कितना अंकुश लगेगा यह आने वाला समय ही बताएगा।

पीटीसी--संजीव उपाध्याय नोएडा
Last Updated : Oct 24, 2019, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.