ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, सो रहे युवक की झुलसकर मौत - ग्रेटर नोएडा में आग में झुलकर युवक की मौत

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के जगत फार्म स्थित प्रह्लाद स्वीट्स में बीती रात भीषण आग लग गई. इसमें अंदर सो रहे एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई. युवक इसी दुकान में काम करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:16 AM IST

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. सोमवार सुबह एक मिठाई की दुकान में अचानक आग लग गई और इस दौरान दुकान में सो रहे युवक की मौत हो गई. दुकान में रखे लाखों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया, हालांकि दमकल विभाग के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है.

नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के जगत फार्म में यतेंद्र शर्मा की प्रह्लाद स्वीट्स के नाम से एक दुकान है. सुबह यतेंद्र शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी दुकान में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई है, जिसके बाद पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस दौरान दुकान के अंदर सो रहे एक युवक की आग में झुलसने से मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मथुरा जिले के राया का रहने वाला शशि कपूर (21) प्रह्लाद स्वीट्स की दुकान पर ही काम करता था और रात को दुकान में ही सो जाया करता था. सोमवार रात भी वह दुकान में सो गया था, लेकिन अचानक दुकान में आग लग गई और वह दुकान से बाहर नहीं निकल पाया. इस वजह से आग में झुलस कर और धुएं से दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने के बाद उसके शव को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंः नजफगढ़ में शराब के नशे में साथी से चली गोली, BSF के SI के सीने में लगी, हालत गंभीर

वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सुबह 6:15 पर सूचना मिली की एक मिठाई की दुकान में आग लगी है, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और अंदर से एक युवक के शव को बाहर निकाला.

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. सोमवार सुबह एक मिठाई की दुकान में अचानक आग लग गई और इस दौरान दुकान में सो रहे युवक की मौत हो गई. दुकान में रखे लाखों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया, हालांकि दमकल विभाग के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है.

नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के जगत फार्म में यतेंद्र शर्मा की प्रह्लाद स्वीट्स के नाम से एक दुकान है. सुबह यतेंद्र शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी दुकान में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई है, जिसके बाद पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस दौरान दुकान के अंदर सो रहे एक युवक की आग में झुलसने से मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मथुरा जिले के राया का रहने वाला शशि कपूर (21) प्रह्लाद स्वीट्स की दुकान पर ही काम करता था और रात को दुकान में ही सो जाया करता था. सोमवार रात भी वह दुकान में सो गया था, लेकिन अचानक दुकान में आग लग गई और वह दुकान से बाहर नहीं निकल पाया. इस वजह से आग में झुलस कर और धुएं से दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने के बाद उसके शव को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंः नजफगढ़ में शराब के नशे में साथी से चली गोली, BSF के SI के सीने में लगी, हालत गंभीर

वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सुबह 6:15 पर सूचना मिली की एक मिठाई की दुकान में आग लगी है, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और अंदर से एक युवक के शव को बाहर निकाला.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.