ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पुलिस-बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र स्थित डी पार्क के समीप पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ हुई. इसमें 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाश की पहचान अरबाज निवासी सूरजपुर के रूप में हुई है. बदमाश के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.

one crook arrested in encounter between police and criminals at greater noida
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 7:54 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 की पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हुई. इसमें 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाश की पहचान अरबाज निवासी सूरजपुर के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर की गाड़ी और कुछ नकद बरामद की है.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली

2 साथी पहले हुए गिरफ्तार

घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश ने अपने साथी संग मिलकर बीते एक अगस्त को कार चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश के 2 साथी पहले पकड़े जा चुके हैं.

पुलिस और बदमाश के बीच हुई फायरिंग

डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस लाइन के पास नाकेबंदी की गई, जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि अरबाज अपने एक साथी के साथ किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आ रहा था.

पुलिस ने चारों तरफ से नाकेबंदी किए पुलिस ने आ रहे बाइक पर बैठे अरबाज को रोकने की कोशिश की. अरबाज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें अरबाज के पैर में गोली लगी. अरबाज का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 की पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हुई. इसमें 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाश की पहचान अरबाज निवासी सूरजपुर के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर की गाड़ी और कुछ नकद बरामद की है.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली

2 साथी पहले हुए गिरफ्तार

घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश ने अपने साथी संग मिलकर बीते एक अगस्त को कार चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश के 2 साथी पहले पकड़े जा चुके हैं.

पुलिस और बदमाश के बीच हुई फायरिंग

डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस लाइन के पास नाकेबंदी की गई, जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि अरबाज अपने एक साथी के साथ किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आ रहा था.

पुलिस ने चारों तरफ से नाकेबंदी किए पुलिस ने आ रहे बाइक पर बैठे अरबाज को रोकने की कोशिश की. अरबाज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें अरबाज के पैर में गोली लगी. अरबाज का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.