नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : कोरोना काल में जहां मेडिकल उपकरणों की मांग ज्यादा है ऐसे में जमाखोरों और नकली सामान बनाने वाले भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला दादरी सूरजपुर मेन रोड का है जहां सूरजपुर थाना पुलिस ने एक वर्कशॉप में छापा मारकर नकली मेडिकल उपकरण बनाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी के पास फर्जी ऑक्सीजन फ्लोमीटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर, रेगुलेटर कैप और 25 नट निप्पल बरामद की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फर्जी सामानों को नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ ही अन्य कई जगहों पर सप्लाई करता था.
ये भी पढ़ें : 3 महीने में 18 साल से ऊपर की पूरी आबादी को लग जाएगी वैक्सीन: सीएम केजरीवाल
नकली सामान बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी की पहचान शौकीन के रूप में की है जो एक वर्कशॉप चलाता है. इस मामले में सेंट्रल जोन एडिशनल डीसीपी इलामारन ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी फर्जी सामान बनाकर क्षेत्र में बेचने का कारोबार करता था.
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की. फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 हजार के पार कोरोना केस, 395 मरीजों की मौत