नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सुरजपुर पुलिस ने गुलेल गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह शातिर चोर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर उनमें रखा सामान मिनटों में उड़ा ले जाता थे.
गाड़ी में मौजूद कीमती सामान खासकर लेपटॉप, केश लेकर फरार हो जाता थे. पुलिस ने इसके पास से तमंचा, गुलेल, स्कूटी, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया है.
गुलेल गैंग का शातिर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गुलेल गैंग के शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी गुलेल से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को शिशा तोड़कर कार में रखा जरूरी सामान लेकर फरार हो जाते थे. चोरी किए लैपटॉप नेहरू प्लेस में 4 से 5 हजार तक में बेच देते थे.
आरोपियों की तलाश जारी
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए लैपटॉप, स्कूटी, मोबाइल, गुलेल व कैश बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.