ETV Bharat / city

यमुना के दूषित पानी से प्रभावित हो सकता है ओखला पक्षी विहार ! - यमुना दूषित जल

यमुना नदी में दिन-ब-दिन बढ़ते प्रदूषण से अब ओखला पक्षी विहार के पक्षियों पर खतरा मंडराने लगा है, जिसे देखते हुए नोएडा वन विभाग के अधिकारी पानी की जांच करवा रहे हैं ताकि विदेशी पक्षियों के आने से पहले ही वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके.

Okhla Bird Sanctuary
Okhla Bird Sanctuary
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 1:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ओखला पक्षी विहार नोएडा में स्थित है. यहां हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी प्रवास के लिए आते हैं. लेकिन इस बार यमुना का प्रदूषित पानी इन पक्षियों के लिए खतरा साबित हो सकता है. दरअसल दिल्ली और उत्तर प्रदेश से होकर बहने वाली यमुना नदी का पानी इस समय बदबू और गंदगी के साथ ही झाग से भरा हुआ है. जिसका प्रभाव उन बेजुबान परिंदों के ऊपर भी मंडरा रहा है जो ठंड का मौसम शुरू होते ही ओखला पक्षी विहार में प्रवास के लिए आते हैं.

वहीं यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा वन विभाग के अधिकारी काफी चिंतित हैं. नोएडा वन विभाग इस संबंध में शासन को अवगत कराने के साथ ही पानी की जांच भी कराने में लगा हुआ है. ताकि गंदे पानी से पक्षी प्रभावित न हो सके. इसके साथ ही अधिकारी अन्य वैकल्पिक व्यवस्था को भी करने में लगे हुए हैं. वहीं वन अधिकारी का कहना है कि फिलहाल किसी प्रकार का खतरा अभी सामने नहीं आया है.

ओखला पक्षी विहार के पक्षी खतरे में !

यमुना नदी के प्रदूषित पानी और पानी में आने वाली झाग को देखते हुए नोएडा के ओखला पक्षी विहार के अधिकारी पक्षियों को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्हें डर है कि ठंड के मौसम में आने वाले विदेशी पक्षियों पर इस प्रदूषित पानी का असर न पड़ जाए. विदेशी मेहमान सुरक्षित और ओखला पक्षी विहार के खुले आसमान में विचरण कर सकें, इसके लिए वन विभाग द्वारा शासन और नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर ओखला पक्षी विहार में स्थित यमुना के पानी की जांच करने की मांग की है, ताकि पक्षी वहां पर सुरक्षित रह सकें. यमुना के पानी का प्रभाव पक्षियों पर न पड़े इसके लिए अन्य उपाय भी करने में नोएडा वन विभाग लगा हुआ.

ओखला पक्षी विहार में प्रदूषित यमुना के पानी और झाग के संबंध में जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यमुना का गंदा पानी ओखला पक्षी विहार के लिए काफी चिंता का विषय है. जिसे ध्यान में रखते हुए पानी की जांच कराई जा रही है. उनका कहना है कि वर्तमान स्थिति में ओखला पक्षी विहार में यमुना का पानी स्थिर होने के चलते पक्षियों पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा है. यमुना में आने वाला झाग बहते पानी के साथ निकल जा रहा है, जिससे उसका भी प्रभाव पक्षियों पर अभी नहीं पड़ रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में ऐसा ही चलता रहा तो इसका बुरा असर पक्षियों पर पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि पक्षियों की सुरक्षा के लिए और क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं इस संबंध में विचार किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: ओखला पक्षी विहार नोएडा में स्थित है. यहां हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी प्रवास के लिए आते हैं. लेकिन इस बार यमुना का प्रदूषित पानी इन पक्षियों के लिए खतरा साबित हो सकता है. दरअसल दिल्ली और उत्तर प्रदेश से होकर बहने वाली यमुना नदी का पानी इस समय बदबू और गंदगी के साथ ही झाग से भरा हुआ है. जिसका प्रभाव उन बेजुबान परिंदों के ऊपर भी मंडरा रहा है जो ठंड का मौसम शुरू होते ही ओखला पक्षी विहार में प्रवास के लिए आते हैं.

वहीं यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा वन विभाग के अधिकारी काफी चिंतित हैं. नोएडा वन विभाग इस संबंध में शासन को अवगत कराने के साथ ही पानी की जांच भी कराने में लगा हुआ है. ताकि गंदे पानी से पक्षी प्रभावित न हो सके. इसके साथ ही अधिकारी अन्य वैकल्पिक व्यवस्था को भी करने में लगे हुए हैं. वहीं वन अधिकारी का कहना है कि फिलहाल किसी प्रकार का खतरा अभी सामने नहीं आया है.

ओखला पक्षी विहार के पक्षी खतरे में !

यमुना नदी के प्रदूषित पानी और पानी में आने वाली झाग को देखते हुए नोएडा के ओखला पक्षी विहार के अधिकारी पक्षियों को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्हें डर है कि ठंड के मौसम में आने वाले विदेशी पक्षियों पर इस प्रदूषित पानी का असर न पड़ जाए. विदेशी मेहमान सुरक्षित और ओखला पक्षी विहार के खुले आसमान में विचरण कर सकें, इसके लिए वन विभाग द्वारा शासन और नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर ओखला पक्षी विहार में स्थित यमुना के पानी की जांच करने की मांग की है, ताकि पक्षी वहां पर सुरक्षित रह सकें. यमुना के पानी का प्रभाव पक्षियों पर न पड़े इसके लिए अन्य उपाय भी करने में नोएडा वन विभाग लगा हुआ.

ओखला पक्षी विहार में प्रदूषित यमुना के पानी और झाग के संबंध में जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यमुना का गंदा पानी ओखला पक्षी विहार के लिए काफी चिंता का विषय है. जिसे ध्यान में रखते हुए पानी की जांच कराई जा रही है. उनका कहना है कि वर्तमान स्थिति में ओखला पक्षी विहार में यमुना का पानी स्थिर होने के चलते पक्षियों पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा है. यमुना में आने वाला झाग बहते पानी के साथ निकल जा रहा है, जिससे उसका भी प्रभाव पक्षियों पर अभी नहीं पड़ रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में ऐसा ही चलता रहा तो इसका बुरा असर पक्षियों पर पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि पक्षियों की सुरक्षा के लिए और क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं इस संबंध में विचार किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.