ETV Bharat / city

नोएडा में टीका उत्सव का समापन, टीकाकरण में नम्बर 1 रहा जिला अस्पताल

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 1:45 PM IST

नोएडा के जिला अस्पताल में 'टीका उत्सव' को दौरान टीकाकरण की संख्या में इजाफा देखने को मिला. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल मे पहले हर दिन 500 लोगों का टीकाकरण हुआ करता था लेकिन 'टीका उत्सव' के 3 दिनो में यह संख्या बढ़ कर 900 तक पहुंच गई है.

Noida District Hospital No 1 at Tika Utsav
टीका उत्सव में नोएडा जिला अस्पताल नम्बर 1

नई दिल्ली/नोएडा : देशभर में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से PM नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक 'टीका उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. टीका उत्सव का आज समापन है. हालांकि वैक्सिनेशन ड्राइव जारी रहेगा. नोएडा में 'टीका उत्सव' के दौरान संख्या में इजाफा हुआ है. सेक्टर 30 जिला अस्पताल की CMS डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि टीका उत्सव का असर देखने को मिला है. पहले रोजाना 500 लोगों का टीकाकरण हुआ करता था, लेकिन बीते 3 दिनों से संख्या 900 के पार पहुंच गई है.

टीका उत्सव में नोएडा जिला अस्पताल नम्बर 1
PM की अपील का दिखा असरनोएडा के जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना टेस्टिंग जोन अलग और वैक्सिनेशन सेंटर की एंट्री/एक्सिस्ट अलग-अलग है. ताकि टीका लगवाने पहुंच रहे लोग संक्रमित न हो. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद लोगों में जोश, उत्साह और कॉन्फिडेंस बड़ा. जिससे आकंड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि भले ही आज टीका उत्सव का समापन समारोह है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आज के बाद कल से ज्यादा लोग पहुंचेंगे और ज्यादा लोग टीकाकरण करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन पर 3217 लोगों का चालान


शहर में जिला अस्पताल नम्बर 1
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में तकरीबन 95 सेंटर में कोरोना की लड़ाई के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन जिला अस्पताल में टीकाकरण के मामलों में नंबर 1 है. उन्होंने बताया कि पहले तकरीबन 500 लोगों को रोजाना टीका लगाया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद यह संख्या बढ़कर 900 पहुंच गई है.

नई दिल्ली/नोएडा : देशभर में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से PM नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक 'टीका उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. टीका उत्सव का आज समापन है. हालांकि वैक्सिनेशन ड्राइव जारी रहेगा. नोएडा में 'टीका उत्सव' के दौरान संख्या में इजाफा हुआ है. सेक्टर 30 जिला अस्पताल की CMS डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि टीका उत्सव का असर देखने को मिला है. पहले रोजाना 500 लोगों का टीकाकरण हुआ करता था, लेकिन बीते 3 दिनों से संख्या 900 के पार पहुंच गई है.

टीका उत्सव में नोएडा जिला अस्पताल नम्बर 1
PM की अपील का दिखा असरनोएडा के जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना टेस्टिंग जोन अलग और वैक्सिनेशन सेंटर की एंट्री/एक्सिस्ट अलग-अलग है. ताकि टीका लगवाने पहुंच रहे लोग संक्रमित न हो. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद लोगों में जोश, उत्साह और कॉन्फिडेंस बड़ा. जिससे आकंड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि भले ही आज टीका उत्सव का समापन समारोह है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आज के बाद कल से ज्यादा लोग पहुंचेंगे और ज्यादा लोग टीकाकरण करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन पर 3217 लोगों का चालान


शहर में जिला अस्पताल नम्बर 1
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में तकरीबन 95 सेंटर में कोरोना की लड़ाई के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन जिला अस्पताल में टीकाकरण के मामलों में नंबर 1 है. उन्होंने बताया कि पहले तकरीबन 500 लोगों को रोजाना टीका लगाया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद यह संख्या बढ़कर 900 पहुंच गई है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.