नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार में कुछ सरकारी विभागों का बकाया इन दिनों सरकार का आर्थिक संकट बढ़ा रहा है. ऐसे में नोएडा के विद्युत विभाग ने राजस्व पूर्ति करने के लिए अब सरकारी विभागों को रडार पर लेना शुरू कर दिया है.
अगर बकाया विभागों की बात करें तो नोएडा कोविड अस्पताल, शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग में करोड़ों रुपये का बकाया है. इनमें से सेक्टर-39 कोविड अस्पताल पर करीब 10 करोड़ का बकाया है.
ये भी पढे़ं : दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित नोएडा-ग्रेटर नोएडा, AQI खराब श्रेणी में पहुंचा
राजस्व वसूली से पहले निगम ने विभागों को चेतावनी जारी कर कहा है कि यदि वह बिल जमा नहीं करवाते हैं तो आने वाले दिनों में उनक कनेक्शन काटा जा सकता है.
3 सरकारी विभागों पर करोड़ों का बकाया
नोएडा बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह इस बारे में बताते हैं कि जिले में पंचायती राज विभाग, प्राइमरी शिक्षा विभाग पर 3-3 करोड़ और कोविड अस्पताल पर करीब 10 करोड़ रुपये बकाया है. उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल का बिजली बिल करीब ढाई करोड़ और 7 करोड़ रुपये बिज़ली कनेक्शन के दौरान आया खर्च है.
ये भी पढे़ं : नोएडा: सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले तीन गिरफ्तार
बहुत दूर है लक्ष्य
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 समाप्त होने वाला है. ऐसे में सभी सरकारी विभाग राजस्व वसूली पर जोर दे रहे हैं. वहींं अगर नोएडा विद्युत विभाग की बात करेंं तो विभाग का वार्षिक लक्ष्य 4386.74 करोड़ रुपये है, जिनमें से विभाग अभी तक 3332 करोड़ रुपये जुटा पाया है. अधिकारियों की मानें तो कोरोना काल की वजह से मॉल, इंडस्ट्री, सिनेमाघरों में बिजली की खपत कम हुई ऐसे में राजस्व का करीब 600 करोड़ का नुकसान हुआ है.