ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से परेशान नोएडा सेक्टर 70 के लोग, सुनिए उनकी जुबानी - Noida Authority does not solve the problem sector 70

नोएडा के सेक्टर 70 में रहने वाले लोगों को नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के मुताबिक कई बार प्राधिकरण से इसकी शिकायत की गई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.

Noida Sector 70
नोएडा सेक्टर 70
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 7:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे इलाके नोएडा के सेक्टर 70 में नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी के कारण वहां रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का जाना.

नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से परेशान लोग


यहां लोगों ने बताया कि उनको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में सबसे बड़ी समस्या स्ट्रीट लाइट की है. स्ट्रीट लाइन ना होने की वजह से शाम के समय में काफी परेशानी होती है और लोग हादसे के डर से जल्द ही घरों के अंदर चले जाते हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय सड़कों पर नेवले और सांप घुमते हैं, जिससे लोगों में सांप के काटने का डर बना रहता है. साथ ही इलाके के लोग पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं. सेक्टर के अंदर पीने के पानी की सप्लाई नहीं है और जो पानी का प्रेशर है वह ग्राउंड फ्लोर से ऊपर नहीं जा पाता है, जिससे दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को हैंड पम्प से घरों में पानी ले जाना पड़ता है.

आज तक नहीं बना मंदिर

सेक्टर 70 के रहने वाले लोगों का कहना है कि सेक्टर के अंदर प्राधिकरण द्वारा मार्केट की जमीन निर्धारित की गई है, लेकिन अभी तक सेक्टर में मार्केट नहीं बनाई गई है. जिसके कारण कई किलोमीटर दूर जाकर सब्जी, राशन और रोज की जरूरी चीजें खरीदनी पड़ती है. वहीं सेक्टर के अंदर मंदिर की जमीन निर्धारित की गई है, लेकिन आज तक मंदिर बनना शुरू नहीं हुआ है.


ईटीवी भारत ने जानी लोगों की समस्याएं

सेक्टर 70 में रहने वाले निवासियों और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से सेक्टर की समस्याओं के बारे में बात करते हुए कहा कि बरसात से पहले नालियों की सफाई हो जाती है पर सेक्टर के अंदर की सभी नालियां जाम हैं. जिसके कारण हल्की बरसात होने पर भी जगह-जगह पानी जमा हो जाता है. नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के चलते सेक्टर 70 के लोग काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे इलाके नोएडा के सेक्टर 70 में नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी के कारण वहां रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का जाना.

नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से परेशान लोग


यहां लोगों ने बताया कि उनको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में सबसे बड़ी समस्या स्ट्रीट लाइट की है. स्ट्रीट लाइन ना होने की वजह से शाम के समय में काफी परेशानी होती है और लोग हादसे के डर से जल्द ही घरों के अंदर चले जाते हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय सड़कों पर नेवले और सांप घुमते हैं, जिससे लोगों में सांप के काटने का डर बना रहता है. साथ ही इलाके के लोग पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं. सेक्टर के अंदर पीने के पानी की सप्लाई नहीं है और जो पानी का प्रेशर है वह ग्राउंड फ्लोर से ऊपर नहीं जा पाता है, जिससे दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को हैंड पम्प से घरों में पानी ले जाना पड़ता है.

आज तक नहीं बना मंदिर

सेक्टर 70 के रहने वाले लोगों का कहना है कि सेक्टर के अंदर प्राधिकरण द्वारा मार्केट की जमीन निर्धारित की गई है, लेकिन अभी तक सेक्टर में मार्केट नहीं बनाई गई है. जिसके कारण कई किलोमीटर दूर जाकर सब्जी, राशन और रोज की जरूरी चीजें खरीदनी पड़ती है. वहीं सेक्टर के अंदर मंदिर की जमीन निर्धारित की गई है, लेकिन आज तक मंदिर बनना शुरू नहीं हुआ है.


ईटीवी भारत ने जानी लोगों की समस्याएं

सेक्टर 70 में रहने वाले निवासियों और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से सेक्टर की समस्याओं के बारे में बात करते हुए कहा कि बरसात से पहले नालियों की सफाई हो जाती है पर सेक्टर के अंदर की सभी नालियां जाम हैं. जिसके कारण हल्की बरसात होने पर भी जगह-जगह पानी जमा हो जाता है. नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के चलते सेक्टर 70 के लोग काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.