नई दिल्ली/नोएडाः कोरोना महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन के कारण समाज के हर वर्ग को परेशानी हुई, लेकिन एक वर्ग ऐसा भी था, जिसे सबसे ज्यादा परेशानी हुई. वह वर्ग है ट्रांसजेंडर. अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्रांसजेंडरों की समाज में भूमिका को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडरों को समर्पित किया है. इस स्टेशन पर उन्हें विशेष सुविधा दी जाएगी. साथ ही रोजगार के और भी दिए जाएंगे.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन स्थित सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है. इसका शुभारंभ 8 मार्च को किया गया था. यहां पर महिलाओं के लिए स्तनपान से लेकर, मैकअप रूम आदि की सुविधाएं हैं. यहां पर काफी संख्या में महिला कर्मचारी भी कार्यरत हैं.
अब इस स्टेशन को एनएमआरसी ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष रूप से बनाने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत जल्द कर दी जाएगी. एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 4.90 लाख ट्रांसजेंडर हैं. इनमें से 30 से 35 हजार एनसीआर क्षेत्र में रहते हैं.
अलग सुरक्षा जांच पर विचार
रितु माहेश्वरी ने बताया कि यह ट्रांसजेंडर स्टेशन भी पिंक स्टेशन की तर्ज पर होगा. इसी तर्ज पर सेक्टर-50 स्टेशन ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित होगा. हालांकि यह सभी प्रकार के यात्रियों के लिए खुला रहेगा. इस स्टेशन पर बने शौचालयों के स्ट्रक्चर में बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग सुरक्षा जांच पर विचार किया जा रहा है.
समाजिक संस्थान ने किया स्वागत
बसेरा समाजिक संस्थान की अध्यक्ष रिजवान उर्फ रामकली ने इस नई पहल का स्वागत किया है. रामकली ने कहा कि वह ट्रांसजेंडर समाज के लोगों को समाज में समान स्वीकार्यता और मान्यता दिलाने का प्रयास कर रही है. वह चाहती है कि किन्नर समाज के लोग शिक्षित होकर काम करें और सम्मान के साथ जिंदगी गुजारें.