ETV Bharat / city

नोएडा: हनी ट्रैप के जरिए लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार - नोएडा हनी ट्रैप गैंग

सेक्टर 39 पुलिस की टीम ने सेक्टर-94 से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से हनीट्रैप के माध्यम से लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है.

honey trap gang
हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 11:23 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: हनी ट्रैप के माध्यम से लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. मामले में नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गैंग में शामिल महिला लोगों को जाल में फंसाती थी. उसके बाद लोगों को लूट कर गैंग फरार हो जाता था. पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है.

हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश

हनी ट्रैप के माध्यम से लूट

मामले में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस गैंग में एक महिला भी शामिल है. जो सुनसान जगहों पर खड़ी होकर लोगों के साथ हनी ट्रैप के माध्यम से लूट की वारदात करती है. इस गैंग की ओर से की जा रही घटनाओं के संबंध में पहले से मुकदमा दर्ज था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये गैंग दिल्ली में रहकर नोएडा में आकर वारदात कर फरार हो जाता है. इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

हनी ट्रैप गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

सेक्टर 39 पुलिस की टीम ने सेक्टर-94 से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से लूट के 5 हजार रुपए और एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की है. अभियुक्त ऑनलाइन माध्यम से धोखाधड़ी को प्रायोजित कर घटना को अंजाम देता था. आरोपी के खिलाफ धारा 392/411 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: हनी ट्रैप के माध्यम से लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. मामले में नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गैंग में शामिल महिला लोगों को जाल में फंसाती थी. उसके बाद लोगों को लूट कर गैंग फरार हो जाता था. पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है.

हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश

हनी ट्रैप के माध्यम से लूट

मामले में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस गैंग में एक महिला भी शामिल है. जो सुनसान जगहों पर खड़ी होकर लोगों के साथ हनी ट्रैप के माध्यम से लूट की वारदात करती है. इस गैंग की ओर से की जा रही घटनाओं के संबंध में पहले से मुकदमा दर्ज था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये गैंग दिल्ली में रहकर नोएडा में आकर वारदात कर फरार हो जाता है. इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

हनी ट्रैप गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

सेक्टर 39 पुलिस की टीम ने सेक्टर-94 से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से लूट के 5 हजार रुपए और एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की है. अभियुक्त ऑनलाइन माध्यम से धोखाधड़ी को प्रायोजित कर घटना को अंजाम देता था. आरोपी के खिलाफ धारा 392/411 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.