ETV Bharat / city

नोएडा: ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर, सेक्टर-20 थाने की मरम्मत का काम हुआ शुरू - यमुना प्राधिकरण

नोएडा सेक्टर 20 का थाना को बने जमाना हो गया है. थाने और आवास की जर्जर हालत को देखकर थाना प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारियों के संज्ञान में दिया गया. वही ईटीवी भारत ने इस खबर को प्राथमिकता से चलाया था, जिसका संज्ञान लेते हुए थाने और आवास की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया.

noida sector 20 police station repairing started
नोएडा सेक्टर 20 थाना
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 3:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में महिला थाने को मिलाकर कुल 22 थाने हैं. इसमें कुछ ऐसे थाने हैं जिनको नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण ने बनवाया है. जो अभी नए बने हुए हैं. वहीं कुछ ऐसे थाने हैं, जो सदियों पहले बनाए गए और उसी हाल में चले आ रहे हैं. उनकी जर्जर हालत को देखते हुए ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से खबर चलाया था.

नोएडा सेक्टर 20 थाने की मरम्मत शुरू

ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने बजट पास कर थानों और सरकारी आवास की मरम्मत का निर्देश दिया. साथ ही उच्च अधिकारियों द्वारा मरम्मत के लिए बजट भी दिया गया है. वहीं मरम्मत का काम विभाग द्वारा लॉकडाउन के बाद तेजी से काफी संख्या में मजदूर लगाकर कराया जा रहा है.

फिर से बनाया जा रहा दीवार और छज्जा

थाने का दीवार और छज्जा जर्जर हालत में है, जिसे तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है. साथ ही पूरे थाने की रंगाई-पुताई भी कराई जा रही है. डेस्क अफसर के लिए एक केबिन बना है. वहीं छज्जे के नीचे दो पायें भी लगाए गए.

अब देखना होगा कि जिले में अन्य थाने, जो जर्जर हाल में है उसे कब ठीक किया जाता है. थानों के सुंदरीकरण के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि बेहतर और सुंदर थाना होने से पुलिस को काम करने में मन लगता है.

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में महिला थाने को मिलाकर कुल 22 थाने हैं. इसमें कुछ ऐसे थाने हैं जिनको नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण ने बनवाया है. जो अभी नए बने हुए हैं. वहीं कुछ ऐसे थाने हैं, जो सदियों पहले बनाए गए और उसी हाल में चले आ रहे हैं. उनकी जर्जर हालत को देखते हुए ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से खबर चलाया था.

नोएडा सेक्टर 20 थाने की मरम्मत शुरू

ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने बजट पास कर थानों और सरकारी आवास की मरम्मत का निर्देश दिया. साथ ही उच्च अधिकारियों द्वारा मरम्मत के लिए बजट भी दिया गया है. वहीं मरम्मत का काम विभाग द्वारा लॉकडाउन के बाद तेजी से काफी संख्या में मजदूर लगाकर कराया जा रहा है.

फिर से बनाया जा रहा दीवार और छज्जा

थाने का दीवार और छज्जा जर्जर हालत में है, जिसे तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है. साथ ही पूरे थाने की रंगाई-पुताई भी कराई जा रही है. डेस्क अफसर के लिए एक केबिन बना है. वहीं छज्जे के नीचे दो पायें भी लगाए गए.

अब देखना होगा कि जिले में अन्य थाने, जो जर्जर हाल में है उसे कब ठीक किया जाता है. थानों के सुंदरीकरण के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि बेहतर और सुंदर थाना होने से पुलिस को काम करने में मन लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.