नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में महिला थाने को मिलाकर कुल 22 थाने हैं. इसमें कुछ ऐसे थाने हैं जिनको नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण ने बनवाया है. जो अभी नए बने हुए हैं. वहीं कुछ ऐसे थाने हैं, जो सदियों पहले बनाए गए और उसी हाल में चले आ रहे हैं. उनकी जर्जर हालत को देखते हुए ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से खबर चलाया था.
ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने बजट पास कर थानों और सरकारी आवास की मरम्मत का निर्देश दिया. साथ ही उच्च अधिकारियों द्वारा मरम्मत के लिए बजट भी दिया गया है. वहीं मरम्मत का काम विभाग द्वारा लॉकडाउन के बाद तेजी से काफी संख्या में मजदूर लगाकर कराया जा रहा है.
फिर से बनाया जा रहा दीवार और छज्जा
थाने का दीवार और छज्जा जर्जर हालत में है, जिसे तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है. साथ ही पूरे थाने की रंगाई-पुताई भी कराई जा रही है. डेस्क अफसर के लिए एक केबिन बना है. वहीं छज्जे के नीचे दो पायें भी लगाए गए.
अब देखना होगा कि जिले में अन्य थाने, जो जर्जर हाल में है उसे कब ठीक किया जाता है. थानों के सुंदरीकरण के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि बेहतर और सुंदर थाना होने से पुलिस को काम करने में मन लगता है.