ETV Bharat / city

किसानों का हल्लाबोल, पुलिस ने हिरासत में लेने की दी चेतावनी - किसान

सैकड़ों की संख्या में किसान नोएडा प्राधिकरण के बाहर रोड जाम कर बैठ गए. जिसके बाद अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वह अगर जगह खाली नहीं करेंगे तो किसानों को हिरासत में लिया जाएगा और बस भरकर ले जाएंगे.

Farmers' demonstration outside Noida Authority
नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों का हल्लाबोल
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 7:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: किसानों ने हल्ला बोलते हुए आबादी निस्तारण को लेकर सैकड़ों की संख्या में नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 कार्यालय का घेराव किया है. प्राधिकरण के ऑफिस में मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद है. किसान 10 परसेंट प्लॉट और 64 परसेंट मुआवजे की मांग को लेकर प्राधिकरण का घेराव करने पहुंचे हैं.

नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों का हल्लाबोल

'किसानों की मांग'
किसान नेता सुखबीर ने कहा कि प्राधिकरण की दम घोटू नीतियों से किसानों का दमन हो रहा है. किसानों के घरों पर नोएडा नाम दर्ज कर लिया है, प्राधिकरण ने बच्चों का हक छीन लिया है. प्राधिकरण की नीतियों ने आम किसानों की कमर तोड़ दी. किसानों का 10% प्लॉट और 64% मुआवज़ा नहीं दिया गया है. किसानों की जमीन पर नोएडा प्राधिकरण ने नई नीति बनाई है और भवन नियमावली लागू करने वाले हैं. किसान नेता ने कहा कि किसान जेल जाने को तैयार है.

'नियम विरुद्ध कार्रवाई होगी'
एडिशनल DCP रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया गया. उन्हें धारा 144 के बारे में जानकारी भी दे दी गई है. प्राधिकरण के अधिकारियों से भी बात की गई है. उन्होंने बताया कि वार्ता का दौर जारी है. एडिशनल डीसीपी ने साफ तौर पर कहा कि कानून को हाथ लेने पर नियम विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

'गिरफ्तारी की चेतावनी'
सैकड़ों की संख्या में किसान प्राधिकरण के बाहर रोड जाम कर बैठ गए. पुलिस जिसके बाद अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वह अगर जगह खाली नहीं करेंगे तो किसानों को हिरासत में लिया जाएगा और बस भरकर ले जाएंगे. मौके पर एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह, एसीपी अरुण कुमार सिंह, नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी संतोष उपाध्याय सहित भारी पुलिस बल मौजूद है.

नई दिल्ली/नोएडा: किसानों ने हल्ला बोलते हुए आबादी निस्तारण को लेकर सैकड़ों की संख्या में नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 कार्यालय का घेराव किया है. प्राधिकरण के ऑफिस में मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद है. किसान 10 परसेंट प्लॉट और 64 परसेंट मुआवजे की मांग को लेकर प्राधिकरण का घेराव करने पहुंचे हैं.

नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों का हल्लाबोल

'किसानों की मांग'
किसान नेता सुखबीर ने कहा कि प्राधिकरण की दम घोटू नीतियों से किसानों का दमन हो रहा है. किसानों के घरों पर नोएडा नाम दर्ज कर लिया है, प्राधिकरण ने बच्चों का हक छीन लिया है. प्राधिकरण की नीतियों ने आम किसानों की कमर तोड़ दी. किसानों का 10% प्लॉट और 64% मुआवज़ा नहीं दिया गया है. किसानों की जमीन पर नोएडा प्राधिकरण ने नई नीति बनाई है और भवन नियमावली लागू करने वाले हैं. किसान नेता ने कहा कि किसान जेल जाने को तैयार है.

'नियम विरुद्ध कार्रवाई होगी'
एडिशनल DCP रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया गया. उन्हें धारा 144 के बारे में जानकारी भी दे दी गई है. प्राधिकरण के अधिकारियों से भी बात की गई है. उन्होंने बताया कि वार्ता का दौर जारी है. एडिशनल डीसीपी ने साफ तौर पर कहा कि कानून को हाथ लेने पर नियम विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

'गिरफ्तारी की चेतावनी'
सैकड़ों की संख्या में किसान प्राधिकरण के बाहर रोड जाम कर बैठ गए. पुलिस जिसके बाद अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वह अगर जगह खाली नहीं करेंगे तो किसानों को हिरासत में लिया जाएगा और बस भरकर ले जाएंगे. मौके पर एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह, एसीपी अरुण कुमार सिंह, नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी संतोष उपाध्याय सहित भारी पुलिस बल मौजूद है.

Intro:नोएडा प्राधिकरण में किसानों का हल्ला बोल, आबादी निस्तारण को लेकर सैकड़ों की संख्या में किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 कार्यालय का घेराव किया है। प्राधिकरण के ऑफिस में मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद है। किसान 10 परसेंट प्लॉट और 64 परसेंट मुआवजे की मांग को लेकर प्राधिकरण का घेराव करने पहुंचे हैं।


Body:"किसानों की मांग" किसान नेता सुखबीर ने कहा कि प्राधिकरण की दम घोटूनीतियों से किसानों का दमन हो रहा है। किसानों के घरों पर नोएडा नाम दर्ज कर लिया है, प्राधिकरण ने बच्चों का हक छीन लिया। प्राधिकरण की नीतियों ने आम किसानों की कमर तोड़ दी, किसानों का 10% प्लॉट और 64% मुआवज़ा नहीं दिया गया है। किसानों की जमीन पर नोएडा प्राधिकरण ने नई नीति बनाई है और भवन नियमावली लागू करने वाले हैं। किसान नेता ने कहा कि किसान जेल जाने को तैयार है। "नियम विरुद्ध कार्रवाई होगी" एडिशनल DCP रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया गया, उन्हें धारा 144 के बारे में जानकारी भी दे दी गई है। प्राधिकरण के अधिकारियों से भी बात की गई उन्होंने बताया कि वार्ता का दौर जारी है। एडिशनल डीसीपी ने साफ तौर पर कहा कि कानून को हाथ लेने पर नियम विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


Conclusion:"गिरफ्तारी की चेतावनी" सैकड़ों की संख्या में किसान प्राधिकरण के बाहर रोड जाम कर बैठ गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वह अगर जगह खाली नहीं करेंगे तो किसानों को हिरासत में लिया जाएगा और बस भरकर ले जाएंगे। मौके पर एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह, एसीपी अरुण कुमार सिंह, नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी संतोष उपाध्याय सहित भारी पुलिस बल मौजूद है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.