नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चाें के भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एनजीओ की मदद से 'सब पढ़े सब बढ़े' का नारा देते हुए शिक्षा अभियान की शुरुआत की. शनिवार काे इसका शुभारंभ नोएडा के सेक्टर 44 स्थित झुग्गी बस्ती में किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक पंकज सिंह और गौतमबुध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह माैजूद थे. स्थानीय मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चे और उनके परिवार के लोगों के साथ ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे.
गौतमबुध नगर कमिश्नरी की तरफ से महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई की डीसीपी वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में नोएडा के सेक्टर 44 स्थित झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वाले बच्चों के लिए नव संचालित विशेष शिक्षा अभियान सब पढ़े सब बढ़े की शुरुआत की गई. नोएडा के स्थानीय विधायक पंकज सिंह और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बच्चों को बैग और किताबें बांटे. विधायक पंकज सिंह ने कहा कि पुलिस का यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है. इस अभियान से इन बच्चों का भविष्य काफी बेहतर बनने की उम्मीद है. जरूर सफलता मिलेगी.
पढ़ेंः ग्रेटर नाेएडा एक्सप्रेस वे पर कार में लगी आग, सवार सुरक्षित
पढ़ेंः करोल बाग में खुला दिल्ली पुलिस का पहला पिंक बूथ, महिलाओं के प्रति अपराधों पर लगेगी लगाम
डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि जिले में कई स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पर बच्चाें काे निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी. इस अभियान में बच्चों को बेसिक शिक्षा देने का काम किया जाएगा ताकि उनकी उच्च शिक्षा आसानी से हो सके. इसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति और गलत रास्तों पर चल रहे मासूम बच्चों को रोका जा सके. उनके भविष्य को एक अच्छा और बेहतर मार्ग दिया जा सके. बाल अपराध की रोकथाम में यह शिक्षा अभियान काफी कारगर होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप