ETV Bharat / city

त्योहारों को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर, धर्मगुरुओं और नागरिकों के साथ की मीटिंग - धर्म गुरूओं और सम्भ्रांत नागरिकों के साथ मीटिंग

आगामी त्योहारों को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर (Noida Police on alert regarding festivals) है. एडीसीपी नोएडा ने नोएडा जोन के एसीपी के साथ धर्म गुरुओं और सम्भ्रांत नागरिकों के साथ मीटिंग की. इसमें बिना अनुमति के जनपद के किसी भी कोने में किसी भी व्यक्ति द्वारा पंडाल नहीं लगाने को कहा गया है.

16470784
16470784
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः आगामी त्योहारों को देखते हुए नोएडा पुलिस ने खुद को अलर्ट पर (Noida Police on alert regarding festivals) रखना शुरू कर दिया है. पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह के निर्देशानुसार, आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कमिश्नरेट में नोएडा एडीसीपी ने नोएडा जोन के एसीपी के साथ धर्म गुरुओं और सम्भ्रांत नागरिकों के साथ मीटिंग करना शुरू कर दिया गया है. साथ ही दुर्गा पूजा में पंडाल लगाने वाले लोगों को निर्देशित किया गया है कि बिना अनुमति के जनपद के किसी भी कोने में कोई भी व्यक्ति पंडाल नहीं लगाएगा.

इसके अलावा, किसी भी कार्यक्रम के आसपास कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर नशे का सेवन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी आयोजन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाए जाने पर आयोजक की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस द्वारा सभी धर्मों के लोगों को यह भी निर्देशित किया गया है कि जनपद में धारा 144 लागू होने के साथ ही न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का भी सभी के द्वारा पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. जिस किसी ने भी नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

त्योहारों को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर
नोएडा पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार जनपद में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट में समय-समय पर पीस कमेटी तथा धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की जा रही है. इसी क्रम में एडीसीपी नोएडा द्वारा नोएडा जोन के सभी एसीपी और SHO के साथ सभी धर्म के धर्म गुरुओं/सोसाइटियों के सम्मानित नागरिकों के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मीटिंग हुई. एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी तथा नोएडा जोन के एसीपी द्वारा मीटिंग में सभी सम्मिलित धर्मगुरुओं और सम्भ्रांत नागरिकों से कहा गया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के साथ ही हम सभी की भी जिम्मदार नागरिक होने के नाते ड्यूटी बनती है.

ये भी पढ़ेंः आगामी त्योहारों को लेकर विभिन्न अमन समितियों के साथ डीसीपी प्रियंका कश्यप ने की बैठक

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी (ADCP Noida Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि सम्मिलत धर्म गुरुओं से अपील की है कि उपद्रवियों द्वारा फैलायी जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने के जरूरत है. साथ ही बिना परमिशन के किसी भी प्रकार के आयोजन, सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने, पब्लिक प्लेस पर किसी भी प्रकार के आयोजन न करने के निर्देश दिए गए हैं.

साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की गलत अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई. उन्होंने बताया कि यदि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें, जिससे पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जा सके.

नई दिल्ली/नोएडाः आगामी त्योहारों को देखते हुए नोएडा पुलिस ने खुद को अलर्ट पर (Noida Police on alert regarding festivals) रखना शुरू कर दिया है. पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह के निर्देशानुसार, आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कमिश्नरेट में नोएडा एडीसीपी ने नोएडा जोन के एसीपी के साथ धर्म गुरुओं और सम्भ्रांत नागरिकों के साथ मीटिंग करना शुरू कर दिया गया है. साथ ही दुर्गा पूजा में पंडाल लगाने वाले लोगों को निर्देशित किया गया है कि बिना अनुमति के जनपद के किसी भी कोने में कोई भी व्यक्ति पंडाल नहीं लगाएगा.

इसके अलावा, किसी भी कार्यक्रम के आसपास कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर नशे का सेवन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी आयोजन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाए जाने पर आयोजक की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस द्वारा सभी धर्मों के लोगों को यह भी निर्देशित किया गया है कि जनपद में धारा 144 लागू होने के साथ ही न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का भी सभी के द्वारा पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. जिस किसी ने भी नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

त्योहारों को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर
नोएडा पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार जनपद में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट में समय-समय पर पीस कमेटी तथा धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की जा रही है. इसी क्रम में एडीसीपी नोएडा द्वारा नोएडा जोन के सभी एसीपी और SHO के साथ सभी धर्म के धर्म गुरुओं/सोसाइटियों के सम्मानित नागरिकों के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मीटिंग हुई. एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी तथा नोएडा जोन के एसीपी द्वारा मीटिंग में सभी सम्मिलित धर्मगुरुओं और सम्भ्रांत नागरिकों से कहा गया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के साथ ही हम सभी की भी जिम्मदार नागरिक होने के नाते ड्यूटी बनती है.

ये भी पढ़ेंः आगामी त्योहारों को लेकर विभिन्न अमन समितियों के साथ डीसीपी प्रियंका कश्यप ने की बैठक

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी (ADCP Noida Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि सम्मिलत धर्म गुरुओं से अपील की है कि उपद्रवियों द्वारा फैलायी जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने के जरूरत है. साथ ही बिना परमिशन के किसी भी प्रकार के आयोजन, सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने, पब्लिक प्लेस पर किसी भी प्रकार के आयोजन न करने के निर्देश दिए गए हैं.

साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की गलत अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई. उन्होंने बताया कि यदि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें, जिससे पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.