नई दिल्ली/नोएडा: कानपुर में एक बड़ी सडक दुर्घटना हुई, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने की वजह से महिलाओं, पुरूषों व बच्चों सहित कुल 26 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी. इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा गम्भीर चिंता व्यक्त की गई. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन को निर्देश भी दिये गए हैं. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में पुलिस विभाग, ट्रैफिक विभाग और आरटीओ विभाग सहित अन्य सभी संबंधित को निर्देशित किया गया है कि अत्यधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए (Noida police alertness on road safety).
नोएडा पुलिस विभाग द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की गई, जिसमें कहा गया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर यात्रा करना खतरनाक है और नगर के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वह ट्रैक्टर ट्रॉली या अन्य किसी मालवाहक वाहन पर यात्रा कर अपने जीवन को संकट में ना डाले. यदि कोई भी व्यक्ति परमिट के किसी भी शर्त का उल्लंघन करके कोई वाहन चलवाता है या चलाये जाने की अनुज्ञा प्रदान करता है, तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध प्रथम अपराध पर 10 हजार रुपये का शमन शुल्क तथा द्वितीय अथवा अनुवर्ती अपराध पर की दशा में 10 हजार रुपये का शमन शुल्क अधिरोपित किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा: नवरात्रि में बंद रहेंगी मीट की दुकानें, प्रशासन ने दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश के महानिदेशक द्वारा जारी किए गए आदेश के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाहा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार कमिश्नरेट में आगामी 10 दिवस का जागरूकता व प्रवर्तन सम्बन्धी सघन अभियान चलाया जायेगा एवं नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप