नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू किया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस दौरान नोएडा पुलिस ने गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचा कर मानवाता का परिचय दिया.
महिला ने दिया पुत्र को जन्म
मामला नोएडा सेक्टर 24 का है. यहा के हरिदर्शन चौकी इंचार्ज ने एक प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला को समय पर ESI अस्पताल पहुंचाया. जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद पुलिस की इस सहायता के लिए महिला ने पुलिस का धन्यवाद किया.
पुलिसकर्मियों को मिले निर्देश
थान सेक्टर 24 के प्रभारी रामेश्वर सिंह ने पुलिसकर्मियों को साफ निर्देश दिए हैं कि वेयह सुनिश्चित करें कि लोग बेवजह घर से बाहर तो नहीं. अगर किसी जरूरी काम से बाहर हैं या कोई पीड़ित है तो उसकी तत्काल मदद की जाए.