ETV Bharat / city

Noida: देह व्यापार के आरोप में तीन लड़कियां हिरासत में, संचालिका फरार - ए स्क्वायर मॉल सेंटर

नोएडा के थाना सेक्टर-49 (Noida police station Sector 49) में पुलिस ने देह व्यापार (prostitution) के आरोप में तीन लड़कियों को हिरासत में लिया है. वहीं, गैंग की सरगना भागने में सफल रही, जिसको पुलिस तलाश कर रही है.

DCP Women and Child Safety
डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा का कहना
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 2:16 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर -49 (Noida police station Sector 49) में पुलिस ने देह व्यापार (prostitution) के आरोप में तीन लड़कियों को हिरासत में लिया है. वहीं, इस गैंग की सरगना भागने में सफल रही, जिसको पुलिस तलाश कर रही है. पूछताछ के दौरान हिरासत में ली गई तीनों लड़कियों ने बताया कि सेक्टर-73 स्थित एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में एक महिला द्वारा देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा था. लड़कियों की गरीबी और मजबूरी का फायदा उठाकर महिला द्वारा तीनों को डरा धमका कर इस धंधे में जबरन लाया गया था.




सेक्टर-49 पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सेक्टर-73 स्थित एक ब्यूटी पार्लर में ऑनलाइन देह व्यापार किया जा रहा है. इस पर नोएडा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ए स्क्वायर मॉल सेंटर (A Square Mall Center) में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश कर, मौके से तीन लड़कियों को सकुशल छुड़ाया है. मौके से देह व्यापार में प्रयुक्त मोबाइल फोन, हिसाब-किताब का रजिस्टर व फोन नंबर की दो डायरियां बरामद की गई हैं. ब्यूटी पार्लर संचालिका मौके से फरार हो गई है. फरार आरोपी महिला की शिनाख्त सेक्टर-49 निवासी पायल चौहान उर्फ प्रिया के तौर पर हुई है. पीड़ित लड़कियों को फेस-3 स्थित शेल्टर होम (Shelter Home Face Two) भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 5 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा बलात्कार का आरोपी


महिला एवं बाल सुरक्षा की डीसीपी वृंदा शुक्ला (DCP Women and Child Safety Vrinda Shukla) का कहना है कि तीनों पीड़ित युवतियों से पूछताछ की गई, तो उनके द्वारा बताया गया कि न्यू लुक ब्यूटी पार्लर की मालकिन पायल चौहान उर्फ प्रिया ब्यूटी पार्लर के साथ स्पा भी चलाती है. लॉकडाउन के कारण स्पा बंद है. ब्यूटी पार्लर का काम भी कम चल रहा है. हम ब्यूटी पार्लर में काम करने आते हैं. गरीबी का फायदा उठाकर मजबूर करके, पायल चौहान उर्फ प्रिया देह व्यापार कराती हैं और ग्राहकों की मोबाइल फोन से बुकिंग करती हैं. ग्राहक द्वारा दिए गए पैसे से कमीशन लेती हैं. इससे बचने के लिए कभी काम पर नहीं आते, तो फोन पर डरा-धमकाकर तथा गरीबी का हवाला देकर बुला लेती हैं. उसके द्वारा कई लड़कियों को इस काम में पायल चौहान द्वारा फंसा रखा है.

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर -49 (Noida police station Sector 49) में पुलिस ने देह व्यापार (prostitution) के आरोप में तीन लड़कियों को हिरासत में लिया है. वहीं, इस गैंग की सरगना भागने में सफल रही, जिसको पुलिस तलाश कर रही है. पूछताछ के दौरान हिरासत में ली गई तीनों लड़कियों ने बताया कि सेक्टर-73 स्थित एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में एक महिला द्वारा देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा था. लड़कियों की गरीबी और मजबूरी का फायदा उठाकर महिला द्वारा तीनों को डरा धमका कर इस धंधे में जबरन लाया गया था.




सेक्टर-49 पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सेक्टर-73 स्थित एक ब्यूटी पार्लर में ऑनलाइन देह व्यापार किया जा रहा है. इस पर नोएडा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ए स्क्वायर मॉल सेंटर (A Square Mall Center) में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश कर, मौके से तीन लड़कियों को सकुशल छुड़ाया है. मौके से देह व्यापार में प्रयुक्त मोबाइल फोन, हिसाब-किताब का रजिस्टर व फोन नंबर की दो डायरियां बरामद की गई हैं. ब्यूटी पार्लर संचालिका मौके से फरार हो गई है. फरार आरोपी महिला की शिनाख्त सेक्टर-49 निवासी पायल चौहान उर्फ प्रिया के तौर पर हुई है. पीड़ित लड़कियों को फेस-3 स्थित शेल्टर होम (Shelter Home Face Two) भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 5 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा बलात्कार का आरोपी


महिला एवं बाल सुरक्षा की डीसीपी वृंदा शुक्ला (DCP Women and Child Safety Vrinda Shukla) का कहना है कि तीनों पीड़ित युवतियों से पूछताछ की गई, तो उनके द्वारा बताया गया कि न्यू लुक ब्यूटी पार्लर की मालकिन पायल चौहान उर्फ प्रिया ब्यूटी पार्लर के साथ स्पा भी चलाती है. लॉकडाउन के कारण स्पा बंद है. ब्यूटी पार्लर का काम भी कम चल रहा है. हम ब्यूटी पार्लर में काम करने आते हैं. गरीबी का फायदा उठाकर मजबूर करके, पायल चौहान उर्फ प्रिया देह व्यापार कराती हैं और ग्राहकों की मोबाइल फोन से बुकिंग करती हैं. ग्राहक द्वारा दिए गए पैसे से कमीशन लेती हैं. इससे बचने के लिए कभी काम पर नहीं आते, तो फोन पर डरा-धमकाकर तथा गरीबी का हवाला देकर बुला लेती हैं. उसके द्वारा कई लड़कियों को इस काम में पायल चौहान द्वारा फंसा रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.